आम आदमी पार्टी सरकार का बड़ा तोहफा, झुग्गी के बदले मिलेगा फ्लैट
दिल्ली सरकार झुग्गी के बदले पांच किलोमीटर के दायरे में बिना विवाद की भूमि में फ्लैट तैयार कर सरकार देगी।

नई दिल्ली। दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने 43 झुग्गी क्लस्टरों के पुनर्वास की योजना पर मुहर लगा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डुसिब) की बैठक में इन कॉलोनियों के झुग्गियों के बदले में फ्लैट बनाने की योजना को स्वीकृति दे दी है।
योजना के अनुसार झुग्गीवालों को पांच किलोमीटर के दायरे में बिना विवाद की भूमि में फ्लैट तैयार कर सरकार देगी। सरकार ने फ्लैटों के मेंटेनेंस के लिए लिए भी फंड की व्यवस्था की है। इस कार्य के लिए बनाए गए पॉलिसी के अनुसार पहले पांच वर्ष तक सरकार अपने पास से फ्लैटों के मेंटेनेंस के लिए फंड मुहैया कराएगी।
इसका उपयोग कर डुसिब द्वारा फ्लैटों का मेंटेनेंस का काम करवाया जाएगा।1मेंटेनेंस कराने के बाद इसकी जिम्मेवारी वहां गठित आरडब्ल्यूए को सौंप दी जाएगी। इसके साथ ही बैठक में फ्लैटों के आवंटन और उससे जुड़े कई अहम फैसले भी लिए गए।
गौरतलब है कि आप पार्टी की ओर से चुनाव के दौरान दिल्ली की सभी 685 झुग्गी क्लस्टरों का पुनर्वास किए जाने और उन्हें फ्लैट तैयार कर दिए जाने का वादा किया गया था। इसी के तहत यह पहला बड़ा फैसला लिया गया है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।