Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरीः अब दिल्ली में चलेंगी एसी प्रीमियम बसें, APP से होगी सीट

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sat, 23 Apr 2016 09:58 AM (IST)

    गर्मी में होने वाली परेशानियों के मद्देनजर दिल्ली में एप आधारित प्रीमियम बस सेवा का संचाालन होगा। सीसीटीवी व वाईफाई भी लगा होगा। इन बसों की बुकिंग एप से होगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली। गर्मी के चलते होने वाली परेशानियों के मद्देनजर दिल्ली में एप आधारित प्रीमियम बस सेवा का संचाालन होगा। इसका एलान दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने किया। ट्रैफिक जाम और लोगों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए एप बेस प्रीमियम बीएस सर्विस शुरू करने का फैसला लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टैक्स को लेकर CM अरविंद केजरीवाल ने कर ली भगवान से सेटिंग!

    इन बसों में सीसीटीवी, वाईफाई लगा होगा। इन बसों की बुकिंग एप से होगी। योजना सही समय पर लागू हुई तो जून के आखिरी सप्ताह में लोगों को सेवा मिलनी शुरू हो जाएगा। महिला सुरक्षा के लिए एप में ही पैनिक बटन लगाना होगा।

    AAP मंत्री का भंडाफोड़ - 'ODD-EVEN की नैय्या डूबोने को आतुुर BJP'

    सीएनजी से चलने वाली ये वातानुकूलित (एसी) प्रीमियम बसें सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी तथा वाईफाई व जीपीएस से जुड़ी होंगी। जून से इन बसों के लिए पंजीकरण शुरू होगा व जुलाई से यह सुविधा आम लोगों के लिए शुरू कर दी जाएगी।

    गोपाल राय ने कहा कि यह सुविधा उन लोगों के लिए है जो अपनी कार इसलिए नहीं छोड़ पाते क्योंकि उनके पास बेहतर विकल्प नहीं होता। एप आधारित प्रीमियम बसें पूर्व में दिल्ली में चल चुकीं ब्लू लाइन बसों की तरह प्रतिस्पर्धा करती हुई नहीं दौड़ेंगी।

    इनके लिए टिकट ऑनलाइन बुक कराए जाएंगे। जितनी सीटें होंगी, उतनी ही बुकिंग होगी। इन बसों ने नियम का उल्लंघन किया तो 2500 रुपये का चालान भरना पड़ेगा। इनमें महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर पैनिक बटन का विकल्प होगा। इससे मिले संकेत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

    साथ ही दिल्ली पुलिस व 181 को भी सूचना भेज दी जाएगी। इन बसों में सर्विस ऑन डिमांड की सुविधा भी होगी। इसके अलावा यात्री को मुफ्त में समाचार पत्र, पीने का पानी व अन्य आवश्यक सुविधा दी जाएगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि अक्सर सवारी नहीं मिलने पर बस वाले टिप को निरस्त कर देते हैं।

    इस संबंध में हमने कुछ नियम बनाए हैं। कम से कम पांच यात्रियों की बुकिंग होने पर बस वाले टिप निरस्त करते हैं तो उन्हें प्रति यात्री दस गुणा किराया वापस करना होगा।

    बस खराब होने या दुर्घटना होने पर दोगुना किराया वापस देना होगा। बस खराब होने पर यदि दूसरी बस की व्यवस्था करते हैं तो उन्हें यात्रियों को किराया वापस करने की जरूरत नहीं होगी।