Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया गांधी, राम माधव के नाम पर ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jan 2017 10:12 AM (IST)

    संजय खुद को राजनेता व सरकारी अधिकारी बनकर उन्हें चुनाव में टिकट दिलाने, भाजपा व कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी में पद दिलाने के नाम ठगी करता था।

    सोनिया गांधी, राम माधव के नाम पर ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली [जेएनएन]। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व कई बड़े नेताओं के नाम से मंत्रियो, अधिकारियों व उद्योगपतियो को ठगने वाले दो शातिर ठगों को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। शातिर लोगों को जाल में फंसाकर उनसे पार्टी फंड के नाम पर लाखों रुपये ठग लेते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड के राजस्व, पंजीकरण एवं भूमि मंत्री अमर कुमार बउरी से ठगी के लिए की गई ऐसी ही कॉल के मामले में शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने पड़ताल की तो उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी हाईप्रोफाइल ठग संजय तिवारी (40) व मयूर विहार फेज-3 निवासी गौरव शर्मा (23)का भंडाफोड़ हो गया। संजय ने पूछताछ में दावा किया है कि वह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू व बसपा प्रमुख मायावती का स्टिंग कर चुका है। पुलिस मामले की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है।

    यह भी पढ़ें: छलावा है 'आप' का घोषणापत्र, पंजाब में झूठे वादे कर रहे हैं केजरीवाल: भाजपा

    संयुक्त आयुक्त अपराध रविंद्र यादव ने बताया कि 24 जनवरी को झारखंड के राजस्व, पंजीकरण एवं भूमि मंत्री अमर कुमार बउरी के निजी सचिव सुशांत कुमार मुखर्जी ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने खुद को भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव राम माधव बताकर मंत्री को फोन किया और पार्टी फंड के लिए रुपये मांगे। आरोपी ने एक व्यक्ति को झारखंड भवन में मंत्री के पास रुपये लेने के लिए भी भेजा, लेकिन शक होने पर जब राम माधव के ऑफिस से इस संबंध मे पूछा गया तो वहां से ऐसी किसी भी कॉल से इंकार कर दिया गया।

    मामला गंभीर होने पर डीसीपी मधुर वर्मा के नेतृत्व में एसीपी संजय सहरावत, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एसआइ नीरज कुमार की टीम ने जांच शुरू की। पता चला कि धोखाधड़ी के 10 मामलों में आरोपी प्रताप नगर मयूर विहार फेज-3 गली नंबर-8 निवासी संजय तिवारी इस गिरोह का मास्टर माइंड है। क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया और जब 25 जनवरी को संजय अपने एक साथी से मिलने आइटीओ पहुंचा तो आरोपी को उसके साथी गौरव शर्मा के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से दो मोबाइल और सिम बरामद हुए हैं। पुलिस ने दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: UP चुनाव 2017: जब नेता जी को महंगी पड़ गई गधे की सवारी, जानिए कैसे

    'मंत्रीजी मै राम माधव बोल रहा हूं'

    ठग गिरोह का सरगना संजय तिवारी है और गौरव उसके इशारे पर काम करता था। संजय खुद को राजनेता व सरकारी अधिकारी बनकर उन्हें चुनाव में टिकट दिलाने, भाजपा व कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी में पद दिलाने के नाम ठगी करता था। गौरव निजी सचिव बनकर फोन करता था, फिर संजय से बात कराता था। ठगी करने के लिए संजय हर बार नया सिम लेता था और काम होने के बाद सिम तोड़कर फेक देता था।

    आरोपी ने बताया कि वसूली के लिए वह गौरव के जरिए बेरोजगार युवाओं को रखता था और इसके बदले उन्हें कुछ रुपये देता था, उगाही के संबंध में लड़कों को जानकारी नहीं होती थी। झारखंड के मंत्री से उगाही के मामले में गौरव ने राम माधव का निजी सचिव बताते हुए पहले मंत्री के मोबाइल पर फोन किया और फिर मंत्री से कहा कि राम माधव उनसे बात करेंगे। संजय ने उन्हें फोन करके कहा कि मंत्रीजी राम माधव बोल रहा हूं। पार्टी के लिए फंड चाहिए। मंत्री के हां कहने पर उसने अपने आदमी को वहां भेज दिया।