Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने भी दी जयललिता को श्रद्धांजलि, बताया 'बेहद शक्तिशाली नेता'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 10:34 AM (IST)

    दिल्ली निवासी व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी तमिलनाडु के लोगों को इस दुखद समाचार को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का सोमवार देर रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। जयललिता के निधन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, केन्द्रीय मंत्रियों, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा विभिन्न अन्य नेताओं ने शोक प्रकट किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता के निधन के बाद जाने-माने लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संदेश लिखे हैं। ट्वीटर और सोशल मीडिया पर शोक संदेश लिखे जा रहे हैं।

    बाबा साहेब को PM मोदी-राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि, केजरीवाल बोले-जय भीम

    इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर जयललिता के निधन पर शोक जताया है। आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा- 'एक बेहद शक्तिशाली नेता और आम आदमी की नेता के निधन के समाचार से वे दुखी हैं। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को शांति दे।'

    वहीं, दिल्ली निवासी व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने भी तमिलनाडु के लोगों को इस दुखद समाचार को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

    गौरतलब है कि सोमवार को देर रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया था कि रात 11.30 बजे जयललिता ने आखिरी सांस ली। रविवार को जयललिता को कार्डिएक अटैक आया था और वो तभी से क्रिटिकल कंडीशन में थीं। उन्हें रविवार से ही लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।