Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादरी हत्याकांड: भाजपा ने की महापंचायत बुलाने की मांग, तनाव बढ़ा

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Thu, 01 Oct 2015 01:19 PM (IST)

    नोएडा के दादरी में तनाव बढ़ता जा रहा है। दो दिन पहले भीड़ ने पचास साल के मो. अखलाक की यह कहते हुए हत्या कर दी थी कि उसने अपने परिवार के साथ गौमांस खाया है। इस मामले में भाजपा के आगे आने से अब यह मामले सियासी तूल अख्तियार

    Hero Image

    नोएडा नोएडा के दादरी में तनाव बढ़ता जा रहा है। दो दिन पहले भीड़ ने पचास साल के मो. अखलाक की यह कहते हुए हत्या कर दी थी कि उसने अपने परिवार के साथ गौमांस खाया है। इस मामले में भाजपा के आगे आने से अब यह मामले सियासी तूल अख्तियार करता जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय भाजपा नेता हत्या के आरोपियों के बचाव में उतर आए हैं। उनका कहना है कि पीड़ित परिवार के घर से गौमांस मिला है। इसलिए आरोपियों पर हत्या का केस नहीं चलाया जाना चाहिए। धमकी भी दी गई है कि यदि यह मांग नहीं मानी गई तो महापंचायत बुलाई जाएगी। मालूम हो, मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान भी महापंचायतें बुलाई गई थीं और इसके बाद हिंसा भड़क गई थी।

    पश्चिमी यूपी के भाजपा उपाध्यक्ष श्रीचंद शर्मा के मुताबिक, वह व्यक्ति मारपीट से नहीं मरा है। उसकी मौत इस अफवाह के सदमे से हुई कि किसी ने उसके बेटे की हत्या कर दी है। जब कोई किसी की भावनाओं को आहत करेगा तो ऐसी घटनाएं होंगी। हिंदू गाय की पूजा करते हैं। यदि वे गाय काटेंगे तो क्या हमारा खून नहीं उबलेगा?

    खाली होने लगा गांव
    दादरी गांव में 14000 मुस्लिम रहते हैं। इनके कुल पचास परिवार हैं। इस घटना के बाद आठ परिवार गांव छोड़कर चले गए हैं। इन्हें आशंका है कि महापंचायत के बाद हिंसा भड़केगी।