UPSC की टॉपर टीना डाबी को मिले हैं सिर्फ 52.49 फीसद अंक
सिविल सेवा परीक्षा-2015 की टॉपर रहीं टीना डाबी ने 52 फीसद अंक हासिल किए हैं। दूसरा स्थान हासिल करने वाले जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान को 50.27 फीसद अंक मिले हैं।
नई दिल्ली, प्रेट्र। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2015 के सफल और असफल उम्मीदवारों के अंक सार्वजनिक कर दिए हैं। टॉपर रहीं टीना डाबी ने 52 फीसद से कुछ अधिक अंक हासिल किए हैं। इससे इस बात का संकेत मिलता है कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में मूल्यांकन का मापदंड कितना सख्त है।
हर साल सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू के रूप में आयोजित की जाती है। इसके जरिये भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस), भारतीय विदेश सेवा (आइएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) और कुछ अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से स्नातक 22 वर्षीय टीना ने 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है। उन्हें कुल 2,025 अंकों में से 1,063 अंक (52.49 फीसद) मिले। कुल 2,025 अंकों में मुख्य परीक्षा के 1,750 अंक और इंटरव्यू के 275 अंक होते हैं।
दूसरा स्थान हासिल करने वाले जम्मू कश्मीर के अतहर आमिर उल शफी खान को 1,018 अंक (50.27 फीसद) और तीसरा स्थान हासिल करने वाले जसमीत सिंह संधु को 1,014 अंक (50.07 फीसद) अंक हासिल हुए हैं। खान भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आइआरटीएस) के अधिकारी हैं, जबकि संधु भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। ये दोनों अधिकारी अपने प्रशिक्षण के दौर में थे।
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'ये अंक यूपीएससी द्वारा अपनाए गए सख्त मापदंड को परिलक्षित करते हैं।' यूपीएससी ने सफल और असफल उम्मीदवारों के अंकपत्रों को अपनी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपीएससी डॉट जीओवी डॉट इन पर अपलोड कर दिया है, जो 13 जुलाई तक वेबसाइट पर मौजूद रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।