ऑड-ईवनः भाजपा ने दी केजरीवाल को नसीहत, अप्रैल नहीं मई में लागू करो
लगभग 25 फीसद स्कूली बच्चे निजी गाड़ियों में आते-जाते हैं और सरकार के पास इन गाड़ियों को चलाने वालों के लिए छूट देने के लिए कोई योजना नहीं है
नई दिल्ली। भाजपा ऑड-इवेन फॉमरूले को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधने में लगी हुई है। भाजपा का आरोप है कि सरकार दिल्लीवासियों की समस्याओं को नजर अंदाज कर अपनी वाहवाही कर रही है। उसे ऑड-इवेन योजना लागू करने से लोगों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखना चाहिए।
ODD-EVEN में मिलने वाली छूट पर केजरीवाल आज तस्वीर करेंगे साफ
इस योजना को लागू करने की अवधि को लेकर भी भाजपा को शिकायत है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय का कहना है कि इसकी अवधि 15 से 30 अप्रैल के स्थान पर 15 से 30 मई होनी चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने इसको लेकर कई तर्क भी दिए।
उन्होंने कहा कि पिछले प्रयोग से यह अनुभव किया गया था कि इससे प्रदूषण स्तर में खास कमी नहीं आई, फिर भी सरकार इस प्रयोग को दोहराने जा रही है। सरकार को जनता की कुछ मूलभूत समस्याओं का समाधान करना चाहिए। अभी जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या स्कूल के बच्चों से संबंधित है।
लगभग 25 फीसद स्कूली बच्चे निजी गाड़ियों में आते-जाते हैं और सरकार के पास इन गाड़ियों को चलाने वालों के लिए छूट देने के लिए कोई योजना नहीं है। अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में परीक्षाएं भी है। इस अवधि में ऑड-इवेन लागू होने से विद्यार्थियों को परेशानी होगी। इसलिए मई महीने के दूसरे पखवाड़े में इसे लागू किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।