Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी के सांसद ने दी केजरीवाल को चुनौती, क्या 19 को होगी 'भिड़ंत'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jun 2016 08:01 AM (IST)

    नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के अधिकारी एमके खान की हत्या को लेकर दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा सांसद में ठन गई है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) के अधिकारी एमके खान की हत्या को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा सांसद में ठन गई है। एक ओर जहां केजरीवाल ने भाजपा सांसद महेश गिरी और एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर पर NDMC के अफसर एमके खान की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया है। वहीं, इस आरोप से नाराज महेश गिरी ने चुनौती दी है कि हत्या की जांच में मेरी संलिप्तता साबित हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और आप (अरविंद केजरीवाल) ऐसा करने में असफल रहे तो आप इस्तीफा दे देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवक्ता पद जाते ही अलका को याद आया गीता ज्ञान, अब फिर बनी अंजान

    यहां पर याद दिला दें कि दक्षिण दिल्ली के स्पेशल सीपी ताज हसन ने भाजपा सांसद महेश गिरी व एनडीएमसी के उपाध्यक्ष करन सिंह तंवर को इस मामले में क्लीन चिट दे दी है।

    इससे पहले कल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल नजीब जंग को इस बाबत एक चिट्ठी भी लिखी थी। पुलिस की प्रतिक्रिया आने के बाद महेश गिरी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए केजरीवाल को खुली बहस की चुनौती दी है।

    यह कहा भाजपा सांसद ने

    भाजपा सांसद महेश गिरी ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विनाश के समय लोगों की बुद्धि विपरीत हो जाती है। उन्होंने कहा कि एनडीएमसी अफसर की हत्या में मेरा कोई हाथ नहीं है। अगर वो ऐसा कह रहे हैं तो साबित करें।

    बौखलाए केजरीवाल को BJP का करारा जवाब 'AAP के एमएलए तो 5वीं पास'

    केजरीवाल को कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में दी चुनौती

    मैं अब खुलेआम चुनौती देता हूं। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में हम 19 जून को शाम 4 बजे एक ओपन डिबेट आयोजित कर रहे हैं, जिसमें मैं उन्हें बुलाने के लिए चिट्ठी लिख रहा हूं। वह आरोपों को साबित करें या राजनीति छोड़ दें।

    केजरीवाल की भाषा सरपंच जैसी भी नहीं

    महेश गिरी ने कहा कि करन सिंह तंवर से भी उनकी कोई बातचीत नहीं है। क्या वह केजरीवाल पर इस आराप के लिए मानहानि का केस करेंगे, इसके जवाब में गिरी ने कहा, 'मानहानि से बड़ी जनता की अदालत है। मैं चाहता हूं कि केजरीवाल उसमें आएं, जिस तरह की भाषा का प्रयोग उन्होंने किया है वो कोई गांव का सरपंच भी नहीं करता।