आनंदी बेन की विदाई पर AAP खुश, केजरीवाल ने ट्वीट से किया कटाक्ष
गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में संभावना तलाश रही आम आदमी पार्टी (AAP) आनंदी बेन पटेल के इस्तीफे का श्रेय लेने में जुट गई है।

नई दिल्ली (जेएनएन)। गुजरात में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में संभावना तलाश रही आम आदमी पार्टी (AAP) आनंदी बेन पटेल के इस्तीफे का श्रेय लेने में जुट गई है। आप ने इस्तीफे को गुजरात में पार्टी की तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा बताया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, 'आनंदी जी का इस्तीफ़ा गुजरात में आप की भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई की जीत है।'
केजरीवाल के ट्वीट के मुताबिक, 'भाजपा गुजरात में आम आदमी पार्टी से बुरी तरह डरी हुई है। केजरीवाल ' ट्वीट में आगे लिखा गया है, 'आनंदीबेन का इस्तीफा आप की बढ़ती लोकप्रियता का नतीजा है।'
केजरी ने BJP के मंत्री को बताया 'देशद्रोही', हार्दिक पटेल का किया समर्थन
यहां पर याद दिला दें कि गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने जैसे ही अपने फेसबुक पेज पर इस्तीफा देने की पेशकश की। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तुरंत ट्वीट करते हुए कटाक्ष किया था।
गौरतलब है कि गुजरात में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनावी समर में उतरने जा रही है।
केजरीवाल का भाजपा-कांग्रेस पर कटाक्ष, दोनों को बताया 'धरना पार्टी'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।