Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'घर से बाहर खेलने निकली थी बच्ची, पता नहीं कहां चली गई साहब'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 26 Apr 2016 07:26 AM (IST)

    दिल्ली में पिछले 2 दिनों से एक ऑटो चालक की बेटी लापता है। पुलिस के मुताबिक खोजबीन जारी है। फिलहाल लापता बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

    पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा हमेशा से बड़ी मुद्दा रहा है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास जारी हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीस न भरने पर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा को रखा भूखा, पानी भी नहीं पीने दिया

    मामला गीता कॉलोनी से सामने आया है, जहां घर से बाहर खेलते हुए 9 साल की बच्ची अचानक लापता हो गई। लापता हुई बच्ची का नाम प्रीति है और उसे गायब हुए 2 दिन बीत चुके हैं। फिलहाल 2 दिन बीत जाने के बाद भी प्रीति का कोई सुराग नहीं मिल सका है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से बच्ची को खोजने की गुहार लगाई है।

    प्रीति के पिता ऑटो चालक है। दर्ज एफआइआर के मुताबिक प्रीति शनिवार दोपहर 1 बजे घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान वह अचानक लापता हो गई। परिजनों ने हर संभव स्थान पर उसकी खोजबीन की, रिश्तेदारों के यहां भी संपर्क किया, लेकिन प्रीति का पता नहीं चल सका।

    दुष्कर्म की शिकार हुई मंदबुद्धि, रो-रोकर परिजनों के बताया पूरा हाल

    पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लापता हुई बच्ची की तलाश जारी है। इसके लिए टीम भी गठित कर दी गई है। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बच्ची ठीक से बोलने में असर्थ है और वह मानसिक रूप से भी बीमार है। परिवार बेटी की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है।

    एयरहोस्टेस ने दोस्त पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज