पति के भाभी से थे अवैध संबंध! पत्नी कर बैठी यह घिनौनी करतूत
युवती अपने पति की भाभी से इतनी नफरत करने लगी थी कि उसने उसे सबक सिखाने का फैसला कर लिया था।
नई दिल्ली (स्वदेश कुमार)। दो साल पहले शादी कर आफताब आलम के साथ नए सफर की शुरुआत करने वाली 22 साल की रोशनआरा को शक था कि उसके पति का अपनी भाभी से अवैध संबंध था। वह अपनी जेठानी से इतनी नफरत करने लगी कि उसने इस बात का बदला लेने के लिए उसने बच्ची आसना की गला घोंटकर हत्या कर उसका शव बेड में छिपा दिया।
जेठानी से करने लगी थी नफरत
पुलिसिया पूछताछ में रोशनआरा ने बताया कि अपनी जेठानी से इतनी नफरत करने लगी थी कि वह सुध-बुध खो बैठी थी। उसका कहना है कि फिरदौस ने एक तरह से उसके पति को उससे छीन लिया था, इसीलिए उसने उसकी बच्ची को उससे छीन लिया। पुलिस पूछताछ में रोशन आरा ने माना है कि उसे शक था कि उसके पति और बच्ची आसना की मां के बीच संबंध हैं।
रोशनआरा से खुलासे से पुलिस भी हैरान
रोशनआरा से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और उसने यह खुलासा किया कि उसने दस रुपये देने का लालच देकर बच्ची को अपने कमरे में बुलाया और चुन्नी से उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव बेड के अंदर छिपा दिया।
छत से फेंकना चाहती थी आसना का शव
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोशनआरा ने बताया कि बच्ची की हत्या के बाद वह रात में शव को किसी दूसरे कमरे में या फिर छत पर फेंकने की तैयारी में थी, लेकिन रात में पुलिस वहां पहुंच गई। दरअसल, पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की तो आसपास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें कहीं भी बच्ची दिखाई नहीं दी।
बिस्तर से नहीं हिलने पर हुआ शक
पुलिस को शुरुआत में शक हो गया था कि बच्ची घर से बाहर निकली ही नहीं। पुलिस ने घर के कोने-कोने की तलाशी ली। इसी दौरान पुलिस रोशनआरा के कमरे में पहुंची। पूछताछ के दौरान रोशनआरा बिस्तर से नहीं हिली, तब तक बदबू भी नहीं आ रही थी।
दुखी होने का कर रही थी दिखावा
अगले दिन रोशनआरा के माता-पिता पहुंच गए, जो उसी के कमरे में रहे। अगले दिन भी वह बिस्तर पर ज्यादा समय बैठी रही। परिवार को लगा कि बच्ची के कारण वह बहुत दुखी है। हालांकि अब आसना के पिता फिरोज आलम को शक है कि शव को ठिकाने लगाने के लिए रोशनआरा ने कुछ युवकों को बुला रखा था।
देर रात में उसे तीन-चार संदिग्ध लोग गली में दिखाई पड़े थे, लेकिन उसे देखते ही आरोपी वहां से चले गए। पुलिस को अंदेशा है कि ताहिरपुर इलाके में पिछले दिनों एक महिला का शव इसी तरह बिस्तर से बरामद हुआ था। संभव है कि इसी ने रोशनआरा को वारदात का तरीका बता दिया। हालांकि रोशनआरा इस पर चुप है।
गोकुलपुरी में रहता है परिवार
बच्ची आसना परिवार के साथ गोकुलपुरी इलाके में स्थित इंद्रा विहार में रहती थी। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा पांच साल का एक भाई है। दो मंजिले मकान में दो भाइयों मेहताब आलम और आफताब आलम का परिवार अपने पिता के साथ रहता है। गिरफ्तार महिला रोशनआरा, आफताब की पत्नी है।
उसकी आठ माह की बच्ची अलीशा भी है। परिवार साप्ताहिक बाजारों में फेरी लगाने का काम करता है। शादी के बाद से रोशनआरा को शक था कि आफताब व फिरदौस के बीच संबंध है। इसको लेकर अक्सर रोशनआरा का फिरदौस से झगड़ा भी होता था।
मंगलवार दोपहर फिरदौस अपनी सास जरीना के साथ किसी काम से बाजार गई थी। वह बेटी आसना को उसकी चाची रोशनआरा के पास छोड़ गई थी। करीब चार बजे जब वह वापस लौटी तो उसने आसना के बारे में पूछा। रोशनआरा ने बताया कि उसने दस रुपये देकर उसे कुछ लेने के लिए भेजा था।
परिवार आसना की तलाश करता रहा। कुछ पता नहीं चलने पर इस संबंध में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई। पुलिस भी उसकी तलाश में जुट गई। अगले दिन बुधवार रात रोशनआरा के माता-पिता खुर्शीदा और नफीस उसके घर पहुंचे। खुर्शीदा व नफीस रोशनआरा के कमरे में बैठे हुए थे तो उन्हें कमरे से दुर्गंध आई। इस पर रोशनआरा ने कहा कि कूलर से दुर्गंध आ रही है। इस बीच फिरोज भी वहां आ गया। बेड को जब खोला गया तो उसमें सड़ी हुई आसना की लाश मिली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।