Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल पर जूता फेंकने के मामले में नया मोड़, मंत्री ने BJP को घेरा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2016 09:41 AM (IST)

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय में पत्रकार वार्ता के दौरान जूता फेंके जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है।

    नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली सचिवालय में पत्रकार वार्ता के दौरान जूता फेंके जाने के मामले में नया मोड़ आ गया है। दिल्ली सरकार ने कहा है कि इस बात के उनके पास पूरे प्रमाण हैं कि मुख्यमंत्री पर हमला करने से पहले वह व्यक्ति भाजपा नेताओं के संपर्क में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस व्यक्ति ने घटना को अंजाम देने से पहले दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता से बात की थी। सूत्रों के मुताबिक, वेद प्रकाश ने घटना से पहले दिल्ली प्रवक्ता अश्वनी उपाध्याय से बात की थी। हालांकि, अश्वनी ने इस खंडन करते हुए कहा कि उनकी किसी भी वेद नाम के व्यक्ति से बात नहीं हुई।

    दिल्ली सरकार में पर्यटन मंत्री कपिल मिश्र ने कहा कि वेद प्रकाश के फोन की कॉल डिटेल निकलवाकर जांच होनी चाहिए। दिल्ली पुलिस या अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच करें कि इसके पीछे किसकी साजिश है।

    पुलिस जांच करेगी तो बातें सामने आएंगी कि वह व्यक्ति किस-किस के संपर्क में था। उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सी साजिशें हमने देखी हैं। इस तरह के हमले से हमलोग डरने वाले नहीं हैं। इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। हम हिंसा के जवाब में हिंसा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि ऑड-इवेन की सफलता से कुछ लोग बुरी तरह घबराए हुए हैं।

    आप प्रवक्ता दीपक बाजपेयी के मुताबिक, हम इसे साधिकार कह सकते हैं कि हमलावर भाजपा की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता के संपर्क में था।’ आम आदमी सेना से जुड़ा होने का दावा करने वाले एक शख्स ने यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जूता फेंका। हालांकि यह जूता आप प्रमुख को नहीं लगा।