Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं सोनिया या राहुल गांधी नहीं जो पीएम से डर जाऊंगा: केजरीवाल

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2016 07:37 AM (IST)

    वाटर टैंकर घोटाले मे एफआईआर दर्ज होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। वॉटर टैंकर घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद राजधानी में सियासी पारा चढ़ गया है। सोमवार को मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी और आज मामले में सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। लेकिन सीबीआई रेड की तरह इसमें भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। केजरीवाल ने कहा कि वो मोदी से डरने वाले नहीं हैं और उनकी हर गलत बात का विरोध करेंगे।

    सीएम केजरीवाल ने इशारों में कांग्रेस को भी लपेटा और सीधे तौर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम लेतेे हुए कहा 'न तो मैं सोनिया गांधी हूं और न ही राहुल गांधी जो डर जाऊंंगा या आपसे मिल जाऊंगा।' केजरीवाल ने यह भी कहा कि रॉबर्ट वाड्रा, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के यहां न तो कोई रेड हुई और न ही उनके खिलाफ किसी तरह की एफआईआर दर्ज की गई है।

    बता दें कि वाटर टैंकर घोटाले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। 400 करोड़ के वॉटर टैंकर घोटाले में एसीबी शीला दीक्षित के साथ-साथ सीएम केजरीवाल से भी पूछताछ कर सकती है।

    ...तो क्या इस बार अपने ही जाल में फंसे केजरीवाल, फेल हुआ सियासी फॉर्मूला?

    एफआईआर में आरोपी के तौर पर किसी का नाम नहीं है, लेकिन जिन शिकायतों पर एफआईआर हुई है, उसमें केजरीवाल और शीला दीक्षित दोनों का नाम है। जिस समय यह घोटाला हुआ, उसम समय शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री और दिल्ली जल बोर्ड की अध्यक्ष थीं इसलिए वह शक के दायरे में हैं। हाल ही में उप राज्यपाल नजीब जंग ने इस मामले में एसीबी जांच के आदेश दिए थे।

    मोदी के योग से केजरी का किनारा, मंत्री बोले-'देश तोड़ने वाले योगी नहीं'