Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के लिए केजरीवाल के दिल्ली छोड़ने पर बवाल, BJP बोली-'खुल गई पोल'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 11:22 AM (IST)

    मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि केजरीवाल का दिल्ली से कोई नाता नहीं रह गया है। जो दिल्लीवासियों का नहीं हुआ, वह पंजाब की जनता के साथ भी न्याय नहीं कर सकता है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली को छोड़ सकते हैं। यह संकेत उनके ही उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया मंगलवार को मोहाली में थे। पंजाब में बलौंगी की चुनावी सभा में उन्होंने कहा- लोग केजरीवाल को ही अपना सीएम मानकर आप को वोट दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अरविंद केजरीवाल को पंजाब का अगला मुख्यमंत्री बताए जाने पर दिल्ली भाजपा का कहना है कि ‘पांच साल-केजरीवाल’ का नारा देकर लोगों को गुमराह करने वालों की असलियत सामने आ गई है।

    दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पत्रकारों से कहा कि केजरीवाल का दिल्ली से कोई नाता नहीं रह गया है। जो व्यक्ति दिल्लीवासियों का नहीं हुआ, वह पंजाब की जनता के साथ भी न्याय नहीं कर सकता है। पंजाब के लोगों को सावधान रहना चाहिए।

    पंजाब के लिए दिल्ली छोड़ सकते हैं सीएम अरविंद केजरीवाल

    नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप ने दिल्ली की जनता को मझधार में छोड़कर केजरीवाल को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया। इससे सिद्ध हो गया है कि केजरीवाल सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।