Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM ने लाल किला तो CM केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में फहराया तिरंगा

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 15 Aug 2016 02:24 PM (IST)

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण किया, तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में तिरंगा फहराया।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस को पूरा देश खुशहाली से मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहण किया, तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवासियों और पुलिस के साथ मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल ने छत्रसाल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्निशमन सेवा के जवान, एनसीसी और स्कूल के छात्रों से सलामी ली।

    आप नेता बोले,'मोदी की नीति-नीयत में कमी से पाक घर में घुसकर मार गया'

    मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपल्बिधियों को जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने दिल्ली के स्कूलों में हाल ही में शुरू की गई पेरेंट्स मीटिंग का भी जिक्र किया।

    इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप सबने देखा पिछले महीने दिल्ली भर में हर सरकारी स्कूल में पेरेंट्स टीचर्स मीटिंग हुई| इस दौरान टीचर्स कह रही थी कि इतनी लंबी लाइन तो किताबें कपड़े बंटने पर भी नहीं लगी, जितनी पीटीएम में देखने को मिली।