Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबैन से मौत की झूठी खबर शेयर कर फंस गए अरविंद केजरीवाल

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 10:33 AM (IST)

    इस ट्वीट में बताया गया था कि ‘एक व्‍यक्ति ने बैंक में फांसी लगा ली क्‍योंकि वह तीन-चार दिन से पैसा न मिलने से परेशान था।’

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री पर गलत ट्वीट करने का आरोप लगा है। हुआ यूं कि रविवार को उन्होंने एक शख्स के ट्वीट को शेयर किया। इस ट्वीट में बताया गया था कि ‘एक व्यक्ति ने बैंक में फांसी लगा ली क्योंकि वह तीन-चार दिन से पैसा न मिलने से परेशान था।’ केजरीवाल ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ”मोदी जी, ये देखिए। अब तो इस देश के लोगों पे रहम कीजिए। आख़िर क्या दुश्मनी है आपकी जनता से। ग़रीब की इतनी हाय मत लीजिए।” हालांकि उन्हें अंंदाजा नहीं था कि खबर फर्जी है और मामला उल्टा पड़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल की इसी पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी की की आइटी सेल के मुखिया ने भी उनकी आलोचना की है। यूजर्स ने भी केजरीवाल के झूठी खबर शेयर करने पर आपत्ति जताई।

    तब विवाद बढ़ा तो ट्वीट करने वाले शख्स ने अपना ट्वीट ही डिलीट कर दिया है। एक यूजर ने लिखा है कि ‘सर, न्यूज शेयर करने से पहले वेरिफाई किया करें, सोशल मीडिया पर कुछ भी श्ेायर करने से बचें।’

    केंद्रीय मंत्री ने हमलाकर बोलकर मामला गरमाया

    आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केजरीवाल को उनकी गलती का एहसास दिलाने में देर नहीं लगाई। उन्होंने तुरंत असली खबर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘सच ये है।’