Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OMG! एम्स में मरीजों को दी जाने वाली ब्रेड के पैकेट में मिला जिंदा चूहा

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 06 Oct 2015 09:34 PM (IST)

    अस्पतालों में मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता हमेशा संदेह के घेरे में रही है। पर देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स में हैरान करने वाली घ ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। अस्पतालों में मरीजों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता हमेशा संदेह के घेरे में रही है। पर देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां मरीजों को नाश्ते में परोसने के लिए मंगाए गए ब्राउन ब्रेड के पैकेट में जिंदा चूहा मिला। इस घटना पर एम्स ने अस्पताल में ब्रेड आपूर्ति करने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके साथ किए गए करार को रद कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी से ब्रेड आपूर्ति का कांट्रेक्ट किया रद

    एम्स उस कंपनी से कम से कम तीन साल तक ब्रेड की खरीद नहीं करेगा। इस दौरान एम्स द्वारा जारी किसी टेंडर प्रक्रिया में वह कंपनी हिस्सा नहीं ले पाएगी। हैरानी की बात यह है कि वह कोई छोटी कंपनी नहीं है बल्कि ब्रेड बनाने वाली नामचीन कंपनी है। एम्स के अनुसार कई बड़े सरकारी संस्थानों और मदर डेयरी में भी वह कंपनी ब्रेड आपूर्ति करती है।

    चूहे की बनाई गई वीडियो

    एम्स में करीब 2400 बेड है और 80 फीसद से ज्यादा बेड प्रतिदिन मरीजों से भरे होते हैं। मरीजों को सुबह नाश्ते के लिए अस्पताल द्वारा ब्रेड के साथ चाय या दूध दिया जाता है। इसलिए बड़े पैमाने पर ब्रेड की जरूरत होती है। कई मरीजों को अधिक कैलोरी की जरूरत होती है इसलिए उन्हें ब्राउन ब्रेड दिया जाता है। एम्स के प्रवक्ता डॉ. अमित गुप्ता ने कहा कि 29 जुलाई को ब्रेड के सील पैकेट में जिंदा चूहा मिला था। उसकी वीडियो भी बनाई गई है।

    मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी

    मामले की जांच के लिए एम्स ने एक कमेटी भी गठित की गई थी। जांच कमेटी के समक्ष कंपनी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। मरीजों की सेहत और सुरक्षा के लिए ब्रेड की गुणवत्ता अहम है, कंपनी इसे बरकरार नहीं रख पाई और इस वजह से एम्स द्वारा कंपनी से ब्रेड की सप्लाई रोक दी गई।