Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता के खिलाफ कमेंट पर भड़की सांसद, DMK-MP को जड़ा थप्पड़!

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 07:52 AM (IST)

    सूत्रों के मुताबिक, DMK सांसद ने तमिलनाडु की CM खिलाफ कुछ कमेंट किया था, जिसको लेकर शशिकला भड़क उठीं और उन्होंने शिवा को थप्पड़ मार दिया।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 2 सांसदों के बीच हाथापाई हो गई और ये मामला इतना बढ़ गया कि AIADMK की सांसद शशिकला पुष्पा ने DMK के सांसद तिरुचि शिवा को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया। फिलहाल दोनो मे से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
    पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना के बाद महिला सांसद उसी फ्लाइट से चेन्नई चली गई,जबकि डीएमके सांसद रुक गए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अगर किसी सांसद की तरफ से शिकायत आएगी तो केस दर्ज कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, DMK सांसद ने तमिलनाडु की सीएम जे. जयललिता के खिलाफ कुछ कमेंट किया था, जिसको लेकर शशिकला भड़क उठीं और उन्होंने शिवा को थप्पड़ मार दिया।

    अरविंद केजरीवाल की अजीब सलाह,'BJP के सभी दलित MP दें इस्तीफा'

    सांसदों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर ये भिड़ंत के बाद एयरपोर्ट में मौजूद CISF के जवानों ने दोनों को अलग किया।

    बताया जा रहा है कि दोनों एक ही फ्लाइट से चेन्नई जाने वाले थे, लेकिन इस हादसे के बाद शिवा गेट नंबर-2 से निकल गए और दिल्ली में अपने घर लौट गए, जबकि शशिकला चेन्नई रवाना हो गईं।

    पंजाब चुनावः मोदी के 'खिलाफ' केजरीवाल को मिला ममता बनर्जी का साथ

    इस मामले में सांसद शशिकला पुष्पा ने कहा कि वे अम्मा (जयललिता) के खिलाफ कुछ नहीं सुन सकती। तिरुचि शिवा ने हमारी नेता पर कमेंट किया था, जिसके बाद गुस्से में हमने शिवा को 4 थप्पड़ जड़ दिया'।

    वहीं डीएमके सांसद तिरुचि शिवा का आरोप है कि सबसे पहले शशिकला ने ही उनके खिलाफ कमेंट किया और फिर जब उसका जवाब दिया तो उन्होंने सरेआम थप्पड़ मार दिया, इस वाकये से एयरपोर्ट पर मौजूद लोग हैरान रह गए।