गैर मर्द से संबंध होने का आरोप लगा छोटे भाई की पत्नी पर फेंका तेजाब
छोटे भाई की पत्नी अपने कमरे में अकेली थी तभी जेठ ने आकर कहा कि उसके मायके के एक लड़के के पास उसके आपत्तिजनक फोटो हैं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। अमन विहार इलाके में आपत्तिजनक फोटो मिलने का आरोप लगा महिला पर उसके जेठ ने तेजाब फेंक दिया। बुरी तरह झुलसी महिला की आवाज सुन परिवार के सदस्य उसके पास पहुंचे और तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, 23 साल की महिला की शादी मई 2015 में हुई थी। उसका पति एक निजी कंपनी में काम करता है। शुक्रवार दोपहर में महिला अपने कमरे में अकेली थी तभी जेठ ने आकर कहा कि उसके मायके के एक लड़के के पास उसके आपत्तिजनक फोटो हैं।
महिला ने जेठ से कहा कि यदि किसी लड़के के पास फोटो मिले हैं तो उसका नाम बताओ। इसके बाद भी आरोपी पीड़िता पर गंभीर आरोप लगाता रहा। आरोपी ने अपने कमरे से तेजाब की बोतल लाकर पीड़िता पर फेंक दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।