कमलनाथ बने पंजाब कांग्रेस प्रभारी, दिल्ली के सिखों ने किया विरोध
पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता को कमलनाथ को कांग्रेस का पंजाब प्रभारी बनाने का दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विरोध है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता को कमलनाथ को कांग्रेस का पंजाब प्रभारी बनाने का दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने विरोध है। कमेटी का कहना है कि कमलनाथ सिख दंगा के आरोपी हैं, ऐसे में उन्हें पंजाब का प्रभारी बनाए जाने से सिखों की भावना आहत हुई है।
इससे पहले पंजाब में इंसाफ के प्रमुख और आजाद विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने बरोटा रोड पर कार्यक्रम के दौरान कहा था कि कांग्रेस ने कमलनाथ को पंजाब मामलों का इंचार्ज नियुक्त कर सिखों के जख्मों पर नमक डाला है।
उन्होंने कहा कि अलग-अलग कमीशनों की जांच रिपोर्ट के मुताबिक कमलनाथ को सिख कत्लेआम का दोषी पाया जा चुका है। बैंस ने कहा कि सिख विरोधी भूमिका निभा चुके इस नेता को पंजाब में भेज कर कांग्रेस ने उन सिखों के जख्मों को फिर हरा कर दिया है, जो 32 साल से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।
वहीं, पंजाब के आप नेताओं ने भी कमलनाथ को पंजाब का कांग्रेस प्रभारी बनाने पर हमला बोला है। अाप का कहना है कि ऐसा करना सिखों की भावनाओें से खिलवाड़ करना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।