Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्‍ता वेस्टलैंड स्कैम पर बोले केजरी- 'सोनिया को करो गिरफ्तार, सब हो जाएगा साफ'

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sun, 08 May 2016 08:03 AM (IST)

    अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को एक्शन के लिए पीएम बनाया गया था, लेकिन वो तो सोनिया गांधी से डरते हैं।

    नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला मामले में शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। अगस्ता घोटालेे को लेकर शुरू हुए आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन में सीएम केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच महागठबंधन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' ने कहा, किसी और 'नरेंद्र मोदी' ने ली थी 1978 में डीयू से डिग्री

    पीएम पर सीधा निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने (पीएम मोदी) अगस्ता केस की जांच नहीं कराई। भाजपा की सरकार को बने हुए 2 साल हो चुके हैं लेकिन अब तक मामले में एक भी शख्स को जेल नहीं हुई है। केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी को एक्शन के लिए पीएम बनाया गया था, लेकिन वो तो सोनिया गांधी से डरते हैं।

    सोनिया गांधी से सवाल पूछने की हिम्मत नहीं

    केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में सोनिया गांधी से सवाल पूछने की हिम्मत ही नहीं है। केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि सोनिया से पूछताछ के दौरान पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।

    केजरीवाल का भाजपा-कांग्रेस पर कटाक्ष, दोनों को बताया 'धरना पार्टी'

    गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल के संबोधन से पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के रेस कोर्स पर प्रदर्शन किया। पीएम आवास की तरफ बढ़ रहे आप कार्यकर्ताओं को रोकने के दौरान पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच बीच झड़प भी हुई।

    आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदर्शन को देखते हुए 7 आरसीआर जाने के तमाम रस्ते बंद कर दिए गए हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए रेस कोर्स के गेट नंबर 2 को भी बंद किया गया है। रेस कोर्स की तरफ जाने वाले तमाम रास्तों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।