Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी हत्‍याकांड के राज, AAP कार्यकर्ता ने जो कहा उसे सुनकर आप रह जाएंगे दंग

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Tue, 02 Aug 2016 08:44 PM (IST)

    पत्थर पर लिपटा कागज का टुकड़ा ब्यूटीपार्लर में फेंका। जिस पर बड़े अक्षरों में लिखा था कि तू क्या चाहती है, केस वापस ले ले नहीं तो तेरी बेटियों को मार दूंगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली (जेएनएन)। यौन शोषण के चलते खुदकुशी करने वाली आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सोनी मिश्रा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, नरेला थाने में आप कार्यकर्ता सोनी मिश्र की शिकायत पर दर्ज एफआइआर में उसने आरोप लगाया था कि रमेश भारद्वाज ने उसकी दुकान पर आकर कहा था कि कोई तुम्हें पसंद करना चाहता है, उसके पास लेकर चलना है तुम्हें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनी का यौन शोषण करने की कोशिश की गईः पति

    सोनी की बेटी और पति ने नरेला विधायक शरद चौहान समेत अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनी के पति का कहना है कि वह पार्टी के प्रति वफादार थी और सक्रिय राजनीति में ईमानदारी से काम करना चाहती थी, लेकिन उसका यौन शोषण करने की कोशिश की गई। जब सोनी ने इसका विरोध किया तो धमकियां दी जाने लगीं।

    ब्यूटी पार्लर के बाहर ड्यूटी देते थे विधायक के गुंडे

    शरद चौहान ने उस पर दबाव डालने की साजिश रची और अपने सहयोगी रमेश भारद्वाज से मिलकर उसे धमकी देना शुरू किया। उन्होंने कहा कि विधायक के गुंडे 12 घंटे तक ब्यूटीपार्लर के बाहर ड्यूटी देते थे। कभी दुकान के अंदर घुसकर पानी मांग कर परेशान करते थे तो कभी टाइम पूछने के बहाने अंदर घुस जाते थे।

    रमेश भारद्वाज ने उससे कहा था कि कोई उसे पसंद करना चाहता है, जहां उसे लेकर चलना है। सोनी के पति का कहना है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि रमेश उसे किससे मिलाने की बात कह रहा था। उसे भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

    मां से उनका नाम पूछा और फोटो खींचीः बेटी

    सोनी की 11 साल की बड़ी बेटी ने दैनिक जागरण से कहा कि अधिकतर समय मां दुकान पर अकेली ही रहती थी। एक दिन मुंह पर कपड़ा बांधकर दो लड़के आए और मां से उनका नाम पूछा और फोटो खींची। जब मां ने उनसे ऐसा पूछने की वजह पूछी तो वह बगैर कुछ कहे चले गए।

    'मिली थी धमकी, केस वापस ले ले नहीं तो तेरी बेटियों को मार दूंगा'

    इसके बाद फिर दो युवक बाइक पर आए और पत्थर पर लिपटा कागज का टुकड़ा ब्यूटीपार्लर में फेंका। जिस पर बड़े अक्षरों में लिखा था कि तू क्या चाहती है, केस वापस ले ले नहीं तो तेरी बेटियों को मार दूंगा। एक दिन बाइक पर आए तीन लड़कों ने केस वापस न लेने पर हमें मारने की धमकी दी थी।आप कार्यकर्ता सोनी को भेजा गया धमकी भरा पत्र।