Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP सरकार का दावा, राजधानी में 25 से 30% कम हुआ प्रदूषण

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2016 09:04 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी की सरकार ने दावा किया है कि ऑड-ईवन का फॉर्मूला लागू होने के बाद प्रदूषण में काफी कमी आई है। दिल्ली में 25 से 30 फीसद तक प्रदूषण कम हुआ है।

    नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने दावा किया है कि ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने के बाद राजधानी में 25 से 30 फीसद तक प्रदूषण कम हुआ है।

    परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अभियान के विरोधी भ्रम फैला रहे हैं, मगर हकीकत कुछ और है। हमारे पास पूरे तथ्य हैं, जिनके आधार पर हम दावे के साथ कह रहे हैं कि प्रदूषण बहुत कम हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि दिल्ली में दो तरह से प्रदूषण को नापा जा रहा है। पहला पीएम-10 का स्तर और दूसरा पीएम-2.5 का स्तर। पीएम 2.5 में 25 से 30 फीसद की कमी आई है। यह प्रदूषण मुख्य रूप से वाहनों से फैलता है। उन्होंने कहा कि पीएम-10 धूल से फैलता है। इसमें अभी गिरावट नहीं आई है।

    कुछ लोग इसे आधार बनाकर यह दावा कर रहे हैं कि प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 40 फीसद तक प्रदूषण को कम करना है, जिसमें हम कामयाब होने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपना सहयोग इसी तरह जारी रखें, हम अपने मिशन में जरूर कामयाब होंगे।

    उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थायी रूप से चल रहे प्रदूषण मापक यंत्रों के अलावा मोबाइल प्रदूषण मापक यंत्र से नए स्थानों पर जाकर प्रदूषण मापा जा रहा है। यह पहली बार हो रहा है कि दिल्ली में 50 से 60 स्थानों पर प्रतिदिन प्रदूषण का स्तर मापा जा रहा है।

    यहां से मिल रहे नतीजे उत्साहजनक हैं। राय ने माना कि दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। वे इसके लिए दूसरे राज्यों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।