Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विदेश के छह शहरों के लिए होंगी उड़ानें

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Thu, 01 Mar 2018 01:47 PM (IST)

    जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2022-23 से उड़ान सेवाओं का संचालन शुरू हो सकता है।

    जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विदेश के छह शहरों के लिए होंगी उड़ानें

    नोएडा (जेएनएन)। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरुआत में छह शहरों के लिए उड़ान शुरू होगी। 2050 तक यह संख्या बढ़कर 31 हो जाएगी। इसके साथ शुरुआत में देश के नौ शहरों के लिए भी जेवर हवाई अड्डे से हवाई सेवा शुरू होगी। हवाई अड्डे के लिए तकनीकी फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर रही एजेंसी प्राइस वाटर कूपर (पीडब्ल्यूसी) ने यह अनुमानित रिपोर्ट तैयार की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2022-23 से उड़ान सेवाओं का संचालन शुरू हो सकता है। शुरुआत में यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या सीमित होगी, लेकिन जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या में इजाफा और आइजीआइ की क्षमता पूरी होगी। हवाई सेवाओं की संख्या बढ़ती जाएगी।

    जेवर हवाई अड्डे से छह शहरों के लिए अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू होगी। यह हवाई सेवा आबूधाबी, बैंकाक, दोहा, दुबई, काठमांडू व लंदन के लिए होगी। आबूधाबी के लिए प्रतिदिन 459, बैंकाक के लिए 627, दोहा के लिए 392, दुबई 1410, काठमांडू के लिए 523 व लंदन के लिए 691 यात्रियों के प्रतिदिन उड़ान भरने का अनुमान है।

    जेवर में बनेगा एविएशन हब

    जेवर में एविएशन हब भी विकसित होगा। इसमें हवाई जहाज की मरम्मत से लेकर कार्गों तक की सुविधाएं होंगी। देश में अभी तक विमानों की मरम्मत की बड़े स्तर पर व्यवस्था नहीं है। अधिकतर जहाज मरम्मत के लिए उन देशों में जाते हैं, जहां इनका निर्माण होता है। भारत में आने वाले समय में हवाई जहाजों की संख्या काफी अधिक होगी। हवाई जहाजों के बेड़े में नौ सौ नए विमान शामिल होंगे।

    comedy show banner