Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण की झमाझम योजना के लकी ड्रॉ के विजेता घोषित

    कार्यक्रम में मौजूद पाठकों ने खुद 21 बाइक, 11 एसी, 11 लैपटॉप, 51 आईफोन, 51 एलईडी और अन्य पुरस्कारों के विजेताओं को लकी ड्रॉ के माध्यम से चुना और उनके नाम की घोषणा की।

    By Amit MishraEdited By: Updated: Tue, 27 Feb 2018 07:14 AM (IST)
    दैनिक जागरण की झमाझम योजना के लकी ड्रॉ के विजेता घोषित

    नोएडा [जेेएनएन]। दैनिक जागरण ने सोमवार को उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लिए आयोजित झमाझम योजना का बहुप्रतिक्षित लकी ड्रॉ निकाला। नोएडा स्टेडियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जब विजेताओं की घोषणा हुई थी, तो उनकी खुशी देखने लायक थी।

    राकेश कुमार ने मारी बाजी 

    झमाझम के मेगा ड्रॉ में मुरादाबाद के बिश्नोई कुंज कॉलोनी के रहने वाले राकेश कुमार ने बाजी मारी और महिंद्रा टीयूवी एसयूपी कार अपने नाम की। राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से प्राप्त लाखों प्रविष्टियों में से मेगा ड्रॉ के जरिये राकेश कुमार के नाम की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लकी ड्रॉ के माध्यम से चुने गए विजेता 

    वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अशोक प्रधान और एसएसपी लव कुमार ने लकी ड्रॉ के जरिये 11 ऑल्टो कार विजेता और विदेश यात्रा के विजेताओं को चुना और उनके नाम की घोषणा की। इसके अलावा कार्यक्रम में मौजूद पाठकों ने खुद 21 बाइक, 11 एसी, 11 लैपटॉप, 51 आईफोन, 51 एलईडी और अन्य पुरस्कारों के विजेताओं को लकी ड्रॉ के माध्यम से चुना और उनके नाम की घोषणा की।

    अखबार में योजना के कूपन प्रकाशित किए गए

    गौरतलब है कि दैनिक जागरण ने उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लिए 25 सितंबर 2017 से झमाझम ऑफर की शुरुआत की थी। इसके तहत 31 जनवरी 2018 तक अखबार में योजना के कूपन प्रकाशित किए गए। पाठकों को लकी ड्रॉ में भाग लेने के लिए 70 कूपन भेजने थे।

    इनको मिली ऑल्टो कार

    -पूजा कटियार, कन्नौज

    -आमिर मोहम्मद, मुरादाबाद

    -अजय कुमार पाल, मुजफ्फरनगर

    -सरिता सिंह, वाराणसी

    -आदेश सिंह राणा, पिलखुवा

    -अनीता बंसल, आगरा

    -राजीव तिवारी, इलाहाबाद

    -शैलवी उपाध्याय, बांदा

    -अतुल कुमार गुप्ता, आगरा

    -उर्मिला मौर्य, मिर्जापुर

    -मोहम्मद ताहिर, बागपत

    विदेश यात्रा के विजेता

    -सपना राजपूत, गाजियाबाद

    -वर्तिका, इलाहाबाद

    -काशी प्रसाद, बांदा

    -मुजीब उर रहमान, संभल

    -हरगोविंद पाठक, हल्द्वानी

    -रवि कुमार, नोएडा

    -अर्जुन कुमार, साहिबाबाद

    -गिरीश चंद कांडपाल, हल्द्वानी

    -प्रणव पांडे, हल्द्वानी

    -शालिनी राही, वाराणसी

    -शिवम कुलश्रेष्ठ, अलीगढ़