Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मासूम को अगवा कर मांगे एक करोड़, दो गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Wed, 31 Jan 2018 08:46 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : ज्योति नगर इलाके में 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    मासूम को अगवा कर मांगे एक करोड़, दो गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : <ढ्डह्म> ज्योति नगर इलाके में 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया। अपहर्ताओ ने एक करोड़ की फिरौती मांगी। मामला पुलिस तक पहुंचा। कई पुलिस टीमो को मामले की जांच में लगाया गया। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बच्चे को विश्वास नगर से सकुशल मुक्त कराते हुए दो अपहर्ताओ को दबोच लिया। आरोपियो की पहचान दानिश (22) और तारिक (21) निवासी अफजलपुर बदायूं, के रूप में हुई है। मामले में मुख्य साजिशकर्ता मोहसिन (25) फिलहाल फरार है। वह पीडि़त का फुफेरा भाई है।<ढ्डह्म> पुलिस उपायुक्त डॉ.अजीत कुमार ¨सगला ने बताया कि मूल रूप से बदायूं निवासी अब्दुल खालिक परिवार के साथ गली नंबर-1, ज्योति नगर में रहते है। उनके तीन ¨प्र¨टग प्रेस है। उनका 10 वर्षीय बेटा अब्दुल हन्नान सोमवार शाम पांच बजे अपनी दो बहनो और एक छोटे भाई के साथ ट्यूशन जा रहा था। इसी दौरान दोनो आरोपी उसके पास आए और उसके बड़े पापा (खालिक के बड़े भाई) के घर ले चलने के लिए कहने लगे। हन्नान उनके साथ चला गया। इसके बाद उसका कुछ अता-पता नही चला। इसपर परिजनो ने पुलिस को हन्नान की गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे खालिक को अपहर्ताओ ने फोन कर अपहरण की सूचना दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्नी हो गई। बच्चे को सकुशल मुक्त कराने के लिए पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा, एसीपी सुबोध गोस्वामी, गजेंद्र कुमार और अन्य की देखरेख मे करीब 70 पुलिसकर्मियो की अलग-अलग टीमें बनाई गईं। फोन पानीपत स्थित एक पीसीओ से किया गया था। एक टीम तुरंत पानीपत रवाना हो गई। अपहर्ताओ ने अगला फोन शाम शाम छह बजे किया और एक करोड़ की फिरौती मांगी। इस समय बदमाशो की लोकेशन दिल्ली में मिली। खालिक पुलिस की निगरानी में लगातार अपहर्ताओ से संपर्क में रहे। चार-पांच बार बातचीत में फिरौती की रकम 20 लाख तक पहुंच गई। इधर, पुलिस फोन के लोकेशन के आधार पर रेलवे लाइन, झुग्गी और पार्को में पुलिस दबिश देती रही। रात करीब नौ बजे एएटीएस इंस्पेक्टर विनय यादव की टीम को विश्वास नगर के एक पार्क में दो युवको के साथ बच्चा दिख गया और दोनो आरोपियो को दबोच लिया। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> दस हजार के लिए अपहरण <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> तारिक ने पूछताछ में बताया कि मोहसिन के कहने पर ही हन्नान को अगवा किया था। दरअसल तारिक को गांव जाना था। उसे कुछ पैसो की जरूरत थी। तारिक ने मोहसिन ने पैसे मांगे। इस पर मोहसिन ने कहा कि अगर बच्चे का अपहरण कर लेते है, तो दस लाख रुपये भी मिल सकते है। योजना के तहत आरोपी तारिक ने अपने दोस्त दानिश को साजिश में शामिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें