Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपाल राय के दफ्तर पर प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Wed, 31 Jan 2018 08:44 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : भाजपा के नवीन शाहदरा जिले के कार्यकर्ताओ ने दिल्ली सरकार ...और पढ़ें

    Hero Image
    गोपाल राय के दफ्तर पर प्रदर्शन

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : भाजपा के नवीन शाहदरा जिले के कार्यकर्ताओ ने दिल्ली सरकार के मंत्री एवं बाबरपुर के विधायक गोपाल राय के स्थानीय कार्यालय पर बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होने निजी अस्पतालो व स्कूलो की मनमानी, बेघरो की मौत, सी¨लग और बिजली-पानी के बिल में बढ़ोतरी के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया और बाबरपुर बस टर्मिनल से विधायक कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री अर¨वद केजरीवाल का पुतला फूंका। <ढ्डह्म> प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले जिलाध्यक्ष कैलाश जैन ने कहा कि सरकार ने 351 सड़को को व्यापारिक क्षेत्र अधिसूचित करने की फाइल नगर निगमो को लौटा दी। सी¨लग के समाधान के लिए जब भाजपा सांसद व विधायक मुख्यमंत्री आवास पर गए तो उनके साथ बदसलूकी की गई। दिल्ली सरकार सी¨लग का समाधान नही करना चाहती है, बल्कि इसे मुद्दा बनाकर व्यापारियो को गुमराह कर रही है। <ढ्डह्म> उन्होने कहा कि दिल्ली सरकार अनधिकृत कॉलोनियो के नियमितीकरण के लिए जरूरी कार्यवाही भी नही कर रही है। इसलिए लोगो के मकान और दुकान पर खतरा मंडरा रहा है। इसलिए व्यापारियो और स्थानीय लोगो की समस्याओ को भाजपा सड़क से लेकर विधानसभा तक ले जाएगी। <ढ्डह्म> प्रदर्शन में पूर्व विधायक जितेंद्र महाजन, पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, कर्मवीर चंदेल, विनोद, दर्शन ¨सह, रीना माहेश्वरी, भारत महावर, दीनानाथ पांडेय, नीरज तिवारी, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री नीरज तिवारी, मनीराम नागौरा, वीके शर्मा, आशीष तिवारी, पुनीत गोयल, डॉ. असलम भी मौजूद रहे। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> निगम चुनाव हारने का लोगो से बदला ले रही आप : सचिन शर्मा<ढ्डह्म> पार्षद सचिन शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पानी माफ-बिजली हाफ का वादा कर सलाा में आई थी, लेकिन नगर निगम चुनाव हारने के बाद जनता से बदला लेने के लिए पानी और बिजली के बिल बढ़ा दिए। पार्षद कुसुम तोमर ने कहा कि दिल्ली सरकार ने वाई-फाई और शिक्षा ऋण के नाम पर युवाओ के साथ भी धोखा किया है। कई निजी स्कूलो में ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटो पर दाखिला नही किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें