भाजपा व आप कर रही है राजनीति : तिलोलामा चौधरी
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : सी¨लग पर जहां व्यापारियो में खौफ का माहौल है, वही आम आ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली :<ढ्डह्म> सी¨लग पर जहां व्यापारियो में खौफ का माहौल है, वही आम आदमी पार्टी व भाजपा के नेता राजनीति करने में लगे हुए है। प्रतिदिन राजधानी के विभिन्न इलाको में सी¨लग हो रही है और नेता इसके समाधान के बजाय एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में जुटे है। ऐसे में व्यवसायियो की समस्या का हल होता नही दिखाई दे रहा है। यह बात नजफगढ़ जोन की पूर्व चेयरमैन तिलोलामा चौधरी ने कही।<ढ्डह्म> उन्होने कहा कि सी¨लग की समस्या के समाधान की दिशा में कोई प्रयास नही किए जा रहे है। यह तो भाजपा व आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी बनती है कि इसके समाधान की दिशा में कदम उठाएं, लेकिन ऐसा नही हो रहा है। व्यवसायी इसका विरोध कर रहे है, लेकिन उनके विरोध का कोई असर होता नही दिख रहा है। सबसे पहले तो इस कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोकनी चाहिए और निगम व दिल्ली सरकार को मिलकर इस दिशा में कदम उठाने चाहिए। उन्होने कहा कि यह समय राजनीति करने का नही, बल्कि समस्या के समाधान का है। उन्होने कहा कि जब कोई समस्या सामने आ जाती है तो सभी सड़क पर उतरने लगते हैं। पहले इसके बारे में सोचा नही जाता है। अगर पहले इस दिशा में प्रयास किए जाते तो आज सी¨लग की समस्या व्यवसायियो के सामने नही होती। उन्होने कहा कि राजधानी में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए है। न तो निगम की ओर से कार्य कराए जा रहे है और न ही दिल्ली सरकार का विकास के प्रति रुझान है। ऐसे में जनता परेशान हो गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।