शराब की होम डिलीवरी का विरोध करेगी भाजपा
भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली मे नशे को बढ़ावा दे रही है। इसलिए इस तरह की किसी भी कोशिश का विरोध किया जाएगा। ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : भाजपा राजधानी मे शराब की होम डिलीवरी करने की इजाजत देने के पक्ष मे नही है। भाजपा का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली मे नशे को बढ़ावा दे रही है। इसलिए इस तरह की किसी भी कोशिश का विरोध किया जाएगा। इस मामले मे भाजपा नेता शीघ्र ही उपराज्यपाल से भी मिलेगे।<ढ्डह्म> दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव मे अरविंद केजरीवाल नशे को बड़ा मुद्दा बनाया था। वह नशे के विरोध का संकल्प ले रहे थे। उनका यह संकल्प चुनावी था। दिल्ली मे वह नशे को बढ़ावा दे रहे है। विगत दो वर्षो मे हमने दिल्ली मे सैकड़ो नए पब एव निजी शराब के ठेके खुले हैं। वही, अब केजरीवाल सरकार आबकारी नीति मे बदलाव कर शराब की होम डिलीवरी की अनुमति देने जा रही है। इससे दिल्ली मे नशे का कारोबार बढ़ेगा। इसका विरोध होना चाहिए। उन्होने कहा कि दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व मे शीघ्र ही इस मामले मे भाजपा नेता उपराज्यपाल से मिलेगे। उनसे आबकारी नीति मे बदलाव नही किए जाने की मांग करेगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।