Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीलिंग पर झूठ बोल रह हैं केजरीवाल : विजेद्र गुप्ता

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Jan 2018 09:18 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली की 351 सड़के जिन्हे मिक्सयूज लैड की श्रेणी मे अधिसूचित किया ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीलिंग पर झूठ बोल रह हैं केजरीवाल : विजेद्र गुप्ता

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली की 351 सड़के जिन्हे मिक्सयूज लैड की श्रेणी मे अधिसूचित किया जाना है, आज सियासी घमासान की बड़ी वजह बन गई है। भाजपा का कहना है कि दिल्ली सरकार के पास फाइले पड़ी हुई है, यदि सरकार इन्हे लेकर अधिसूचना जारी कर दे तो व्यापारियो को राहत मिल जाएगी। मुख्यमंत्री के आवास पर भी भाजपा नेताओ ने यह मामला उठाया, जिस पर जवाब मिला कि इन सड़को पर सीलिंग नही हो रही है। भाजपा ने मुख्यमंत्री पर इस मामले मे झूठ बोलने का आरोप लगाया है। <ढ्डह्म> दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि मॉडल टाउन और राजौरी गार्डन की सड़के भी 351 सड़को मे शामिल हैं। यहां की सड़को पर स्थित व्यावसायिक इकाइयो की सीलिंग की गई है। दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेद्र गुप्ता ने भी कहा कि मुख्यमंत्री इन सड़को पर सीलिंग नही होने की बात कहकर दिल्लीवासियो को गुमराह कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मॉडल टाउन मे मॉल रोड से लेकर मोहन पार्क स्कूल तक की सड़क पर लाइफ इंश्योरेस कॉरपोरेशन ऑफ इडिया सहित दस बड़े व्यावसायिक परिसरो को सील किया गया है। इस सड़क को भी मिक्सयूज लैड की श्रेणी मे अधिसूचित किया जाना है। दिल्ली विधानसभा मे सरकार ने आश्वासन दिया था कि यदि 22 जनवरी तक नगर निगम की ओर से सड़को की संशोधित सूची सभी औपचारिकताएं पूरी कर भेजी जाएगी तो वह अधिसूचना जारी कर देगी। निगम ने अपना काम कर दिया, लेकिन सरकार फाइल अपने पास रखे हुए है। इससे व्यापारियो की परेशानी बढ़ रही है क्योकि उनकी दुकानो पर सीलिंग का खतरा मंडरा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें