छात्र से सहपाठी दो वर्षो से कर रहे थे कुकर्म
करीब दो वर्ष पूर्व आरोपी उसे कक्षा के बाहर धौस दिखाते हुए मुर्गा बना देते थे। वही, बाहर भी मौका मिलने पर धमकी देकर सुनसान जगह पर बुलाते और कुकर्म करते ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली :<ढ्डह्म> <ढ्डह्म> उलाम नगर थाना क्षेत्र मे स्थित एक सरकारी विद्यालय के नौवी कक्षा में पढ़ने वाले एक किशोर छात्र ने अपने सहपाठियो पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले मे तीन आरोपियो को पकड़ा है। पीडि़त किशोर ने पुलिस को बताया कि उसके साथ करीब दो साल से ऐसा हो रहा था। सोमवार को उसने हिम्मत करके यह बात अपने परिजनो को बताई, जिसके बाद मामला पुलिस के सामने आया। <ढ्डह्म> पुलिस के अनुसार, मामले की जानकारी पीडि़त के परिजनो की ओर से मंगलवार को तब मिली जब परिजन मोहल्ले के कई लोगो को लेकर स्कूल के बाहर पहुंचे और हंगामा करने लगे। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसी के कक्षा मे पढ़ने वाले छात्र है। इनमें दूसरी सेक्शन में पढ़ने वाले छात्र भी है। उसने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व आरोपी उसे कक्षा के बाहर धौस दिखाते हुए मुर्गा बना देते थे। वही, बाहर भी मौका मिलने पर धमकी देकर सुनसान जगह पर बुलाते और कुकर्म करते। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> ऐसे खुला भेद :<ढ्डह्म> <ढ्डह्म> स्कूल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को स्कूल के एक शिक्षक ने देखा कि पीडि़त छात्र को उसके सहपाठी कक्षा मे धमका रहे है और पीट रहे है। जानकारी मिलने पर स्कूल प्रशासन ने पीडि़त छात्र को बुलाकर उससे पूछताछ की। <ढ्डह्म> स्कूल प्रशासन का कहना है कि मंगलवार सुबह पीडि़त छात्र के परिजन कॉलोनी के लोगो को लेकर पहुंचे और हंगामा करने लगे। यहां परिजनो से उन्हें पूरे मामले की जानकारी मिली। वही, पुलिस का कहना है कि मंगलवार को जब पीडि़त छात्र अभिभावको के कहने के बावजूद स्कूल जाने को राजी नही हुआ तो उससे इसका कारण पूछा। तब उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी मिली। <ढ्डह्म>

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।