Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली को आतंकियों से महफूज रखेगा पराक्रम दस्ता, खास खूबियों से होगा लैस

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Tue, 08 Aug 2017 04:44 PM (IST)

    पराक्रम दस्ते के पास एके-47 व एमपी-फाइव जैसे हथियार ही हैं, लेकिन 15 अगस्त से पहले कई अत्याधुनिक हथियार और मिल जाएंगे।

    दिल्ली को आतंकियों से महफूज रखेगा पराक्रम दस्ता, खास खूबियों से होगा लैस

    नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली पुलिस के पराक्रम दस्ते की ताकत तो बढ़ेगी ही, इसके जवान पलक झपकते ही आतंकियों का काम भी तमाम कर देंगे। उन्हें विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया ही जा रहा है, अमेरिकी पुलिस की तर्ज पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस भी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस्ते में शामिल सभी महिला व पुरुष कमांडो की ड्रेस अलग होगी। उनके लिए जल्द ही बैटन, लेजर लाइट स्टेन गन, टेक्निकल नी पैड, टेक्निकल बेल्ट, पेपर स्प्रे व बॉडी वार्न कैमरे खरीदे जाएंगे। अभी उनके पास एके-47 व एमपी-फाइव जैसे हथियार ही हैं, लेकिन 15 अगस्त से पहले कई अत्याधुनिक हथियार और मिल जाएंगे।

    विशेष आयुक्त ऑपरेशन व दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने बताया कि अभी दिल्ली पुलिस के पास 10 पराक्रम वैन में 150 जवान हैं। उनकी तैनाती नई दिल्ली जिले के अति सुरक्षित इलाकों व पुलिस मुख्यालय के पास की गई है।

    कमांडो का प्रशिक्षण

    15 अगस्त से पहले 15 और पराक्रम वैन बेड़े में शामिल होंगी, जिनमें 150 और जवान तैनात होंगे। इन वैन की तैनाती दक्षिणी दिल्ली व अन्य महत्वपूर्ण इलाकों में की जाएगी। दस्ते में शामिल पुलिसकर्मियों को द्वारका पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) का विशेष दल कमांडो का प्रशिक्षण दे रहा है। वैन चालक विषम परिस्थितियों में वाहन को न केवल 360 डिग्री में मोड़कर सुरक्षित दिशा में ले जा सकते हैं, बल्कि मोबाइल मोड में ही आतंकियों को निशाना भी बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: 15 अगस्त पर पुख्ता होगी पीएम की सुरक्षा, पहली बार इस डिवाइस का होगा इस्तेमाल

    यह भी पढ़ें: देह व्यापार में फंसी बच्चियों को मिलेगी नई दिशा, खत्म होगा काली कोठरियों का अंधेरा



    बॉडी वार्न कैमरा

    छोटे साइज का जीपीएस सिस्टम वाला एचडी कैमरा रात में भी आसानी से काम कर सकेगा। इसमें फोटो क्लिक करने की सुविधा के साथ ही वीडियो रिकार्डिंग और प्ले बैक का सिस्टम होगा। रिकार्डिंग क्षमता 120 जीबी होगी।

    बैटन

    अमेरिकी पुलिस की तरह पराक्रम के कमांडो की कमर पर खास स्टाइल की बेल्ट होगी। उस पर बैटन सेट होगी।

    बेल्ट

    इस बेल्ट में बैटन हैंडकफ, स्टेनगन पिस्टल व दूसरी जरूरी उपकरणों को रखने की जगह होगी।

    टेक्निकल नी पैड

    टेक्निकल नी, एल्बो पैड इसके पहनने पर आतंकियों से लोहा लेने के दौरान कमांडो को एक जगह से दूसरी जगह रेंगकर जाने में दिक्कत नहीं होगी।

    लेजर लाइट स्टेनगन

    लेजर लाइट स्टेनगन दुश्मन को हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक शॉक देने का काम करेगी। इसमें पावरफुल एलईडी लाइट होगी।

    पेपर स्प्रे

    पेपर स्प्रे की मारक क्षमता 10 फुट तक होगी। आपात स्थिति में तुरंत अंगुली के प्रेशर से टारगेट को गिरा लेगा इसका लॉक, ऑटोमैटिक ऑन व ऑफ होगा।