सांप्रदायिक घटनाओं का विरोध
जासं, नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर बुधवार को 'नोट इन माई नेम' नाम से धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी
जासं, नई दिल्ली : जंतर-मंतर पर बुधवार को 'नोट इन माई नेम' नाम से धरना-प्रदर्शन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और वामदलों के नेता शामिल हुए। सीपीआइ के डी राजा, जेडीयू के केसी त्यागी, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेएनयू के लापता छात्र नजीब की बहन भी मौजूद रहीं। उन्होंने सांप्रदायिक घटनाओं पर विरोध दर्ज कराया। बल्लभगढ़ में जुनैद की हत्या के विरोध में उसके गांव वाले भी यहां पहुंचे। गायक रबी शेरगिल ने एक गीत पेश किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।