जानिए, यूपी चुनाव में मोदी के खिलाफ केजरीवाल ने कौन सा लगाया दांव !
आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ AAP का अभियान पहले से ही चल रहा है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नहीं उतर रही है, लेकिन वह यहां भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए प्रचार करेगी। बताया जा रहा है कि AAP ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान सक्रियता से प्रचार करने का फैसला किया है।
आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भाजपा के खिलाफ AAP का अभियान पहले से ही चल रहा है। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नेताओं का कार्यक्रम जल्द तय किया जाएगा। वैभव का कहना है कि वैसे तो सभी नेता भाजपा के खिलाफ प्रचार करेंगे और जनता को भाजपा के सही चेहरे के बारे में बताएंगे।
मोदी डिग्री: RTI खारिज करने पर डीयू अफसर पर जुर्माना, CIC ने दिए जांच के निर्देश
उऩ्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ प्रचार के दौरान यूपी की जनता को यह भी बताया जाएगा कि अगर प्रदेश में भाजपा सत्ता में आई तो इसके क्या नुकसान हो सकते हैं?
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनावों में पंजाब और गोवा के मैदान में अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सूत्रों के मुताबिक, पंजाब और गोवा में चुनावी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप के सभी स्टार प्रचारक और नेता उत्तर प्रदेश पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।