Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्येंद्र जैन और मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है: सिसोदिया

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Jan 2017 10:08 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव रहे राजेंद्र कुमार द्वारा दिल

    Hero Image

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव रहे राजेंद्र कुमार द्वारा दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव को लिखे गए पत्र में सीबीआइ पर जो आरोप लगाए हैं उससे दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप ने गति पकड़ ली है। बृहस्पतिवार अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि सत्येंद्र जैन और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के खिलाफ सीबीआइ ने 9 केस दर्ज कराए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन और मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश हो रही है। पिछले कई महीने से दिल्ली सरकार को डिसेबल (अपंग) बनाने की कोशिश हो रही है। अब राजेंद्र कुमार पर भी झूठे आरोप लगाए गए हैं। उन पर दबाव बनाया गया कि वह अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ बोल दें, ताकि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए। उन्होंने राजेंद्र कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मिस्टर बंसल जैसा कोई कदम नहीं उठाया। सिसोदिया ने कहा कि सीबीआइ बड़े घोटालेबाजों और आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। पूरी एजेंसी को केंद्र ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगाया हुआ है। भाजपा दिल्ली की हार को पचा नहीं पा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जो चाहे कर लें, उनकी किस्मत खराब है। पंजाब, गोवा, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड चुनाव में जनता उनको जबाव देगी।