Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलाकृतियों में दिखे नए अविष्कार

    By Edited By:
    Updated: Mon, 26 Dec 2016 10:21 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: राजधानी स्थित इंडियन हैबिटेट सेंटर में पहली बार नए आविष्कारों की कल

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली: राजधानी स्थित इंडियन हैबिटेट सेंटर में पहली बार नए आविष्कारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कलाकार व आविष्कारक औशिम घोष द्वारा आविष्कार की गई प्रौद्योगिकी पर आधारित सुंदर डिजिटल छावियां, आउटडोर छवि और कई अन्य सुंदर छवियों का प्रदर्शन किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि दिन के उजाले में कलाकृतियां सुंदर व स्थिर दिखती हैं, लेकिन सूरज ढलने के साथ-साथ उसके रंग व रूप बदलने लगते हैं। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन श्याम बेनेगल ने किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि घोष की प्रदर्शनी एक नई प्रौद्योगिकियों की स्टार्टअप अधारित है, जिसे सभी को देखना चाहिए। बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शनी 31 दिसंबर तक लगेगी।