Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में 500,1000 नोट बंद होने से हो रही ये परेशानी ?

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 11 Nov 2016 02:04 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले से आमजन में जाहिर तौर पर प्रसन्‍न्‍ता है, लेकिन इस फैसले के बाद लोग किस तरह से परेशान हुए हैं उसका LIVE नजारा देखें और पढ़ेंं। आखिर कहां हुई लोगों को दिक्‍कत

    नई दिल्ली (जेएनएन)। मंगलवार मध्यरात्रि से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों के प्रचलन को खत्म करने की बड़ी घोषणा के साथ आज सुबह इसके आमजन के साथ बाजार पर पड़े प्रभाव देखने को मिला। लोगों को परेशानी आ रही है। आइए जानते हैं कि इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में टोल फ्री

    टोल पर लग रहे जाम के मद्देनजर गुरुग्राम में टोल फ्री कर दिया गया। हालांकि दिल्ली और अन्य कर्इ जगहों पर टोल जमा करने में लोगाेेंं के पसीने छूट गए। इसके चलते कई घंटों तक जाम का सामना करना पड़ा। बता दें कि नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, आतंकवाद, कालाधन और जाली नोटों के गोरखधंधे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का एलान करते हुए 500 और 1000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया है।

    500,1000 के नोट बंदः जानें कौन सा महत्वपूर्ण कदम उठाना भूल गई मोदी सरकार!

    आखिर क्या रहा असर

    - 500 व 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद ग़ाज़ियाबाद के राजनगर पेट्रोल पंप पर भीड़ लग गई है। ज्यादातर लोगों के पास 500 व 1000 रुपये के ही नोट हैं।

    -पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में पेट्रोल पंप पर लंबी कतार लग गई है। यहां पर खुले पैसों को लेकर दिक्कत आ रही है।

    - नोएडा सेक्टर-21 से स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर वाहनों की कतार लगी है।

    -ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल पंप कर्मचारी और लोगों के बीच जबरदस्त बहस हुई, इससे पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद मामला शांत हो पाया।

    - गुरुग्राम में 500 व 1000 का नोट बंद होने से दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित खेड़कीदौला टोल पर लंबा जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार लगी है। 500 और एक हजार का नोट नहीं लेने कारण वाहन चालक भी परेशान है। हालांकि, दोपहर बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 500 व 1000 रुपये लेने का एलान किया है। वहीं, भीड़ व जाम कम करने के लिए एक घंटे तक टोल फ्री भी किया गया।

    -गौतमबुद्ध नगर में निबंधन विभाग ने भी फ़ीस के रूप में 500 और 1000 रुपये के नोट लेने से मना कर दिया है। वहीं, वकील भी अपनी फीस 100 रुपये के नोट के रूप में मांग रहे हैं।

    - नोएडा में कैलाश अस्पताल वे जेपी अस्पताल एवं शहर के अन्य सभी निजी अस्पताल 500 व 1000 का नोट नहीं ले रहे हैं। इस वजह से मरीज़ के परिजन जगह-जगह हंगामा कर रहे हैं।

    500 व 1000 के नोट की परेशानी से न घबराएं दिल्ली- NCR के लोग, ये उपाय है ना!

    - 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का प्रभाव जमीन की खरीद फरोख्त पर पड़ा है। ट्रेजरी और स्टांप विक्रेता 500 और 1000 रुपये के नोट के बदले स्टांप पेपर नहीं दे रहे हैं। स्टांप पेपर नहीं मिलने से संपत्तियों की रजिस्ट्री बंद पड़ी है।

    - दिल्ली-एनसीआर में vodafone, airtel , idea आदि के बिल जमा करने के बूथों पर ताले लगे हैं। सभी कंपनियों ने अपने बिल बूथ बंद कर दिए हैं।

    -पलवल रेलवे स्टेशन पर 500 व 1000 के नोट नहीं लिए जा रहे हैं। यात्री व रेलवे कर्मचारी दोनों वर्ग परेशान हैं। टिकट खिड़की पर बैठे कैशियर के अनुसार लोग 10 रुपये की टिकट के लिए 500-1000 का नोट दे रहे हैं। अब इतने 100, 50, 20 व 10 के नोट कहां से लाएं?

    गौरतलब है कि सत्ता संभालने के ढाई साल बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले टीवी संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मंगलवार रात 12 बजे से 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट वैध नहीं होंगे और ये नोट कागज के टुकड़े रह जाएंगे और उनका कोई मूल्य नहीं होगा।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, 30 दिसंबर तक 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बैंकों और डाकघरों में जमा कराए जा सकते हैं। कुछ कारणों से जो लोग 1,000 रुपये और 500 रुपये के नोट 30 दिसंबर तक जमा नहीं करा सकेंगे, वे लोग पहचान पत्र दिखाकर 31 मार्च, 2017 तक नोट बदलवा सकेंगे. 9 नवंबर को बैंकों में पब्लिक डीलिंग नहीं होगी।