Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना ने PoK में ढेर किए आतंकी,केजरीवाल बोले 'भारत माता की जय'

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 08:49 AM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत के पहली बार सीमा पार जाकर पीओके में देर रात सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना को सराहा है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारत के पहली बार सीमा पार जाकर पीओके में देर रात सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भारतीय सेना को सराहा है। उन्होंने ट्वीट करके लिखा है- 'भारत माता की जय। पूरा देश भारतीय सेना के साथ है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने पहली बार सीमा पार जाकर पीओके में देर रात सर्जिकल स्ट्राइक की है। डीजीएमओ का कहना है कि इस सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों को भारी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ की गयी इस कड़ी कार्रवाई की जानकारी देते हुए डीजीेएमओ रणवीर सिंह ने कहा कि भारत ने बीती रात पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की। इस कार्र्वाई को सेना के स्पेशल कंमाडो द्वारा अंजाम दिया गया जो बिना किसी नुकसान के वापस लौट गए।

    भारत ने पहली बार PoK में जाकर ढेर किए आतंकी, देर रात की सर्जिकल स्ट्राइक

    यहां पर याद दिला दें कि इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर हुए हमले की निंदा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भारत ऐसे हमलों से नहीं डरेगा।

    पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'मैं उड़ी में हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए। मैं उरी हमले में शहीद होने वालों के परिवारों के प्रति तहेदिल से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।'