Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमानतुल्ला ने दिया विधायकी सहित सभी पदों से इस्तीफा

    By Edited By:
    Updated: Sat, 10 Sep 2016 09:22 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली : लगातार लगाए जा रहे आरोपों से आहत होकर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एवं ओखला से

    राज्य ब्यूरो,नई दिल्ली :

    लगातार लगाए जा रहे आरोपों से आहत होकर वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एवं ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। इसमें विधायक का पद सहित चेयरमैनशिप व पार्टी तथा सरकार द्वारा दिए गए सभी पद शामिल हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि विधायकी से इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाएगा। बहरहाल इन सभी पदों के लिए भेजे गए इस्तीफा पर चर्चा के लिए सोमवार को आप पीएसी (पोलिटकल अफेयर्स कमेटी) की बैठक बुलाई गई है। हालांकि विधायकी से इस्तीफा देने का पत्र दिल्ली विधानसभा को देने की व्यवस्था है। मगर पार्टी चाहे तो इसे वह इसे विधानसभा अध्यक्ष को भेज सकती है। अमानतुल्ला केजरीवाल के करीबी विधायकों में गिने जाते हैं, ऐसे में फिलहाल उनका इस्तीफा स्वीकार करने की आम आदमी पार्टी की मंशा नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमानतुल्ला खान ने आप संयोजक एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए अपने इस्तीफे में कहा कि विधायक एवं वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद से ही वे दिल्ली के लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों के काम किए तथा वक्फ बोर्ड के चेयरमैन की हैसियत से पुरानी सरकारों के कई घोटालों को भी उजागर किया। परंतु कुछ लोगों को उनकी ईमानदारी एवं सेवाभाव पंसद नहीं आ रहा है। इसलिए ऐसे लोग लगातार उनके एवं उनके परिवार के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं। खान ने कहा कि वे लोगों को सफाई देते-देते थक गए हैं। अब उनके सब्र का बाध टूट चुका है। इसलिए वह अब सरकार द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहते हैं और सरकार को अपना इस्तीफा भेज रहे हैं। अमानतुल्ला आप की पीएसी के भी सदस्य हैं। इसके अलावा विधानसभा की महत्वपूर्ण कमेटियों में भी उन्हें जगह दी गई है।