Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमेटी और किडनी प्रत्यारोपित करने वाले डॉक्टरों की बढ़ेगी मुश्किल

    By Edited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2016 11:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अपोलो अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण की अनुमति देने वाली विभागीय कमेटी म

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : अपोलो अस्पताल में किडनी प्रत्यारोपण की अनुमति देने वाली विभागीय कमेटी में शामिल डॉक्टरों के अलावा किडनी प्रत्यारोपित करने वाले डॉक्टरों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। किडनी रैकेट में इनके शामिल होने की आशंका है। अस्पताल के कुछ प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अनरिलेटेड विभागीय कमेटी में शामिल दिल्ली सरकार के दो सदस्यों से भी पूछताछ की जाएगी। कागजी कार्रवाई पूरी होते ही शीघ्र ही अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भेजा जाएगा। अस्पताल से जब्त कागजी एवं डिजिटल दस्तावेजों की जांच फॉरेंसिक लैब की टीम ने शुरू कर दी है। शनिवार को भी टीम ने दस्तावेजों के सैंपल लिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो वरिष्ठ डॉक्टरों के निजी सचिव शैलेष सक्सेना एवं आदित्य सिंह के पकड़े जाने के बाद से अस्पताल की भूमिका संदेह के घेरे में है। अस्तपाल में किडनी प्रत्यारोपण के संबंध में दो विभागीय टीम हैं। रिलेशन में होने वाले किडनी प्रत्यारोपण के लिए बनाई जाने वाली विभागीय कमेटी में पांच सदस्य होते हैं और सभी अस्पताल के डॉक्टर होते हैं, जिनका प्रत्यारोपण से कोई संबंध नहीं होता है। दूर के रिश्तेदार, दोस्त या परिचित के प्रत्यारोपण के लिए बनाई जाने वाली टीम में अस्पताल के तीन डॉक्टर (जिनका किडनी प्रत्यारोपण से कोई संबंध नहीं होता), दिल्ली सरकार द्वारा नामित एक स्वास्थ्य विभाग का डॉक्टर एवं एक कानूनी जानकार होता है। कमेटी में शामिल होने वाले डॉक्टर अपोलो के अलावा अन्य अस्पताल के भी हो सकते हैं। किडनी प्रत्यारोपण के मामलों में दो पत्नी, एक भाई, एक बहनोई और एक चाचा का मामला सामने आया है। ऐसे में दोनों कमेटियों में शामिल सदस्यों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। किडनी प्रत्यारोपित करने वाले डॉक्टर सीधे पुलिस के रडार पर होंगे और उनसे पूरे मामले में पूछताछ की जाएगी।

    आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को अस्तपाल की मिलीभगत की अहम जानकारियां मिली हैं। इसके आधार पर पुलिस आगे की जांच शुरू करने की तैयारी कर रही है। पहले पुलिस कागजी कार्रवाई पूरी कर लेना चाहती है ताकि सवाल-जवाब के दौरान कोई मौका न मिले। पुलिस ने अस्पताल से बड़े पैमाने पर किडनी प्रत्यारोपण के दस्तावेज, वीडियोग्राफी, डिजिटल दस्तावेज जब्त किए थे। शनिवार को फॉरेंसिक लैब की टीम ने जब्त दस्तावेजों के सैंपल लेने के साथ डिजिटल दस्तावेजों की जांच शुरू की।

    ---------------

    'किडनी प्रत्यारोपण करने के लिए बनाई गई विभागीय टीम, प्रत्यारोपण करने वाले डॉक्टर और अस्पताल के अधिकारी जांच के दायरे में हैं। सभी से पूछताछ की जाएगी। कागजी कार्रवाई पूरी कर शीघ्र ही अस्पताल को नोटिस भेजा जाएगा।'

    आरपी उपाध्याय, संयुक्त आयुक्त दक्षिण-पूर्वी रेंज दिल्ली पुलिस