Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के साथ गोवा में चुनावी ताल ठोकेंगे केजरीवाल

    By Edited By:
    Updated: Fri, 13 May 2016 08:19 PM (IST)

    आशुतोष झा, नई दिल्ली दिल्ली की सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ काबिज आम आदमी पार्टी (आप) अगले साल पं

    आशुतोष झा, नई दिल्ली

    दिल्ली की सत्ता में प्रचंड बहुमत के साथ काबिज आम आदमी पार्टी (आप) अगले साल पंजाब के बाद गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है। गोवा में पार्टी ने बूथ स्तर पर संगठन खड़ा कर लिया है। जमीनी हकीकत देखने के लिए आगामी 22 मई को आप के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं गोवा जा रहे हैं। वहां पणजी के कैंपल मैदान में पहली बार विशाल रैली को भी वह संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल आम आदमी पार्टी के कई नेता वहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जायजा ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक गोवा में पार्टी के बढ़ते संगठन की वजह से यहा के सभी 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है। इसके अलावा पार्टी 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी। जिसकी तैयारी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही पार्टी नेता कर रहे हैं। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया जून से शुरू हो जाएगी। ताकि वह समय रहते अपने-अपने विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार कर जमीन मजबूत कर सकें। आम आदमी पार्टी ने इसके अलावा 2017 में और किसी राज्य के चुनाव लड़ने की योजना नहीं है। यानि अगले वर्ष उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन पार्टी अभी यहां चुनाव लड़ने की स्थिति में नहीं ह ।

    गोवा की स्थिति जानने में जुटी टीम

    पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेता और अनुभवी वॉलंटियर्स मिलकर पहले से गोवा की वास्तविक स्थिति का अध्ययन करने में जुट गए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों का समर्थन भी पाने की कोशिश की जा रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने भी मार्च में गोवा के दौरे के वक्त कहा था कि पार्टी राज्य में चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक है। पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह के मुताबिक आम आदमी पार्टी को गोवा में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है और पार्टी के गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने तथा जीतने की बहुत संभावनाएं हैं।