Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्लीः अरविंद केजरीवाल के मंत्री ने अपने महकमे में पकड़ा 5 करोड़ का घोटाला

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 25 Mar 2016 07:54 AM (IST)

    पर्यटन मंत्री कपिल मिश्र ने दिल्ली पर्यटन विभाग (डीटीटीडीसी) में चल रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर किया है। सुरक्षा के नाम पर निजी सुरक्षा एजेंसी द्वारा श्रम के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। डीटीटीडीसी ने कोर सिक्योरिटी एजेंसी से अनुबंध करार तोड़ दिया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। पर्यटन मंत्री कपिल मिश्र ने दिल्ली पर्यटन विभाग (डीटीटीडीसी) में चल रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को उजागर किया है। सुरक्षा के नाम पर निजी सुरक्षा एजेंसी द्वारा श्रम के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। डीटीटीडीसी ने कोर सिक्योरिटी एजेंसी से अनुबंध करार तोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एजेंसी पर श्रम विभाग के नियमों को तोड़ने और 5 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। दिल्ली पर्यटन विभाग ने एजेंसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है और इसे ब्लैक लिस्ट करने का फैसला किया है। पर्यटन मंत्री कपिल मिश्र ने एजेंसी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया था।

    एजेंसी पर वित्तीय अनियमितता और वेतन भुगतान में नियमों का उल्लंघन बताया जा रहा है। पर्यटन मंत्री कपिल मिश्र ने खुद एजेंसी का एकाउंट चेक किया था। जांच के दौरान पाया गया कि एजेंसी प्रति सुरक्षाकर्मी 22 हजार रुपये सरकार से प्राप्त करती है, जबकि सुरक्षाकर्मी को मात्र 8000 रुपये का ही भुगतान होता है।

    जो कि दिल्ली में लागू मिनिमम वेज के नियमों से भी काफी कम है। इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी भी नहीं दी जाती थी। एजेंसी के तहत 601 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षाकर्मियों को 8 घंटे के बजाय 12 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है। सुरक्षाकर्मियों के साथ पीएफ और ओवर ड्यूटी का हक भी मारा जा रहा था।