Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फॉरेंसिक जांच से हुआ नया खुलासा, कन्हैया के लबों पर गैरों के नारे

    By JP YadavEdited By:
    Updated: Fri, 04 Mar 2016 02:53 PM (IST)

    दो वीडियो में देशद्रोह का आरोप झेल रहे जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया और उमर खालिद साथ तो दिख रहे हैं, लेकिन उनके होंठ के मूवमेंट वीडियो क्लीप में लगाए जा रहे देशविरोधी नारे से मेल नहीं खा रहे हैं।

    नई दिल्ली। जेएनयू प्रकरण की जांच के लिए जो वीडियो क्लीप हैदराबाद स्थित फोरेंसिक लैब में भेजी गई हैं, उनमें से तीन में छेड़छाड़ पाई गई है। दो वीडियो में देशद्रोह का आरोप झेल रहे जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया और उमर खालिद साथ तो दिख रहे हैं, लेकिन उनके होंठ के मूवमेंट वीडियो क्लीप में लगाए जा रहे देशविरोधी नारे से मेल नहीं खा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मामले में 13 फरवरी को मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए थे। मजिस्ट्रेट द्वारा इस प्रकरण से जुड़ी सात वीडियो क्लीप जांच के लिए हैदराबाद स्थित ट्रूथ लैब में भेजी गई है। सूत्रों के मुताबिक इनमें से तीन वीडियो क्लीप में छेड़छाड़ पाई गई है।

    दो वीडियो क्लीप का पूरा ब्योरा तो है, लेकिन तीसरे की पुख्ता जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फोरेंसिक लैब ने जिन दो वीडियो क्लीप की रिपोर्ट जारी की है उसमें कहा है कि एक में कार्यक्रम के दौरान कन्हैया कुमार उमर खालिद के साथ खड़े होकर नारे लगा रहा है, लेकिन इसमें छेड़छाड़ की गई है।

    वहीं, दूसरी क्लीप ट्विटर से डाउनलोड की गई है जिसमें आवाज वास्तविक नहीं है। वीडियो में कन्हैया के होठ का मूवमेंट आवाज से अलग है। इस संबंध में ट्रूथ लैब के चेयरमैन केपीसी गांधी से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

    इन तीन वीडियो क्लिप में की गई है छेड़छाड़

    ट्रूथ फोरेंसिक लैब में भेजी गई इन तीन वीडियो क्लिप में विशेषज्ञों ने बदलाव पाया है। यह लिंक निम्न हैैं। विशेषज्ञों के मुताबिक यू ट्यूब की वीडियो क्लिप की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं है। करीब 5 मिनट 8 सेकेंड की इस क्लिप में बड़े स्तर पर बदलाव किया गया है।

    इन सभी क्ल्पि में वीडियो और आडियो अलग-अलग स्रोत से लिए गए हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि उनके पास सात वीडियो क्लिप आईं थीं। जिसमें से तीन में छेड़छाड़ पाई गई है। उन्होंने बताया कि जांच में किसी भी वीडियो से यह साबित नहीं होता है कि कन्हैया ने देश विरोधी नारे लगाए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner