जाट आरक्षण आंदोलन से रेल परिचालन बाधित
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : जाट आरक्षण को लेकर हरियाणा में चल रहे आंदोलन से रेलवे यात्रियों की परेशानी
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : जाट आरक्षण को लेकर हरियाणा में चल रहे आंदोलन से रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है क्योंकि कई ट्रेनें रद करनी पड़ रही हैं। रद होने वाली अधिकतर लोकल ट्रेनें हैं। वहीं, शताब्दी सहित लंबी दूरी की कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव करना पड़ रहा है। रेल अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा में कई स्थानों पर आंदोलनकारी रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं जिससे ट्रेन के परिचालन में परेशानी हो रही है। रेलवे अधिकारियों को इस आंदोलन को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।
दिल्ली मंडल में आने वाली 46 लोकल ट्रेनें बृहस्पतिवार को रद रहीं। इसके अतिरिक्त आठ एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद करनी पड़ी। रद होने वाली ट्रेनों में नई दिल्ली-रोहतक एक्सप्रेस, दिल्ली-बठिंडा किसान एक्सप्रेस, कालका-भिवानी एकता एक्सप्रेस, फिरोजपुर-मुंबई जनता एक्सप्रेस तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस शामिल हैं। लोकल ट्रेनें रद होने से लोगों को कार्यालय और दुकान पर जाने में भी परेशानी हो रही है। रोजाना लाखों की संख्या में लोग इन ट्रेनों के सहारे दिल्ली व आसपास के शहरों में कामकाज के सिलसिले में आते जाते हैं। उन्हें सड़क मार्ग से यात्रा करनी पड़ रही है।
शुक्रवार को कुरुक्षेत्र-दिल्ली पैसेंजर (74014), भिवानी-दिल्ली पैसेंजर (54502), रोहतक-तिलक ब्रिज पैसेंजर (54002), रोहतक-पुरानी दिल्ली डीईएमयू (74012), पुरानी दिल्ली-बवाना पैसेंजर तथा जिंद-रोहतक पैसेंजर (54049) रद रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।