Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्किग में भी लागू होगा ऑड-इवेन फॉर्मूला

    By Edited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2016 07:00 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दिन के समय केशोपुर सब्जी मंडी में अपनी निजी कार से आने वाले चालकों

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : दिन के समय केशोपुर सब्जी मंडी में अपनी निजी कार से आने वाले चालकों को सम (इवेन) विषम (ऑड) अंक का भी ध्यान रखना होगा। अन्यथा मंडी की पार्किग में गाड़ियां खड़ी नहीं होगी। वहां से बैरंग वापस लौटना पड़ सकता है। केशोपुर स्थित कृषि विपणन केंद्र व चौधरी चेतराम सब्जी मंडी के चेयरमैन अजय चौधरी ने इस बाबत दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि एक जनवरी से यह व्यवस्था लागू कर दी गई थी। अब इसके ऊपर सख्ती कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय चौधरी ने परिसर में हाईमास्ट लाइट के उद्घाटन के पश्चात मंडी के सदस्यों के बीच बैठक के बाद उक्त दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में अभी पार्किग के लिए जगह सीमित है। छोटे से बड़े दुकानदार अपनी गाड़ी लेकर आते हैं। किसान और ग्राहकों का जमावड़ा लगा रहता है। उनका ये भी कहना है कि ऐसे तो दिल्ली सरकार ने सम-विषम फॉर्मूला लागू होने के बाद वहीं गाड़ियां पार्किग परिसर आती हैं जो सड़कों पर चल रही हैं। फिर भी कुछ लोग अपनी गाड़ियां खड़ी करने के लिए पार्किग का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि मंडी में अपनी गाड़ी से आने वाली महिलाओं को मनाही नहीं होगी।