वाई-फाई से लैस होंगे नई दिल्ली के शौचालय
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नई दिल्ली क्षेत्र के शौचालय भी स्मार्ट होने जा रहे हैं। सभी शौचालयों मे
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नई दिल्ली क्षेत्र के शौचालय भी स्मार्ट होने जा रहे हैं। सभी शौचालयों में वाई-फाई की सुविधा होगी। इसके अलावा शौचालयों में वॉटर एटीएम, वेंडिंग मशीन लगाने के साथ-साथ बिजली के लिए सौर ऊर्जा पैनल लगाए जाएंगे। पहली सुविधा रफी मार्ग पर उपलब्ध होगी।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने स्मार्ट जन-शौचालय परिसरों के लिए परामर्शदाताओं, वास्तुविद फर्म, छात्रों से डिजाइन मंगाए थे, जिनमें ऊर्जा स्त्रोतों, डिजिटल डिस्पले पैनल, एटीएम, वेंडिंग मशीन का भी प्रावधान हो। सभी डिजाइन 31 दिसंबर 2015 तक भेजे जाने थे। एनडीएमसी को 12 लोगों ने डिजाइन भेजे, जिनमें से तीन का चयन किया गया।
एनडीएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार का कहना है कि पालिका परिषद क्षेत्र में जनता को अधिक से अधिक सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर नई दिल्ली के सभी शौचालयों को स्मार्ट बनाना है। जिन तीन डिजाइनों को चुना गया उनमें इनडीगर टीम (मृदुल कुमार, हिमाशु राज और अंबेडकर यलपप्पर) को प्रथम, अकांशा गंभीर को द्वितीय और रचना विश्वनाथन एंड एसोसिएट्स को तृतीय विजेता घोषित किया गया है। उन्हें पुरस्कृत भी दिया जाएगा। प्रथम को एक लाख रुपये, द्वितीय को पचास हजार और तृतीय को पच्चीस हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इनके बनाए गए डिजाइन के शौचालय और दूसरी सुविधाओं का निर्माण भी किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।