ऑनलाइन मिलेगा रेल यात्रियों को बिस्तर
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : गैर वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों को सफर के दौरान अक्सर बेडरोल की समस्या
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : गैर वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों को सफर के दौरान अक्सर बेडरोल की समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्हें घर से चादर, तकिया और कंबल लेकर साथ चलना पड़ता है या फिर ऐसे ही सीट पर सोना पड़ता है। लेकिन उनकी यह परेशानी अब दूर हो जाएगी। क्योंकि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने ई-बेडरोल सुविधा शुरू करने का फैसला किया है। शुरुआत में इसका लाभ दिल्ली और मुंबई के यात्रियों को मिलेगा। भविष्य में अन्य स्टेशनों पर भी यह सुविधा मिलेगी। इससे वातानुकूलित श्रेणी के उन यात्रियों को भी लाभ होगा जो ट्रेन में मिलने वाले बेडरोल का प्रयोग करने से परहेज करते हैं।
रेल यात्रियों को साफ और आरामदायक बिस्तर उपलब्ध कराना रेल प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है। राजधानी जैसी वीआइपी ट्रेन में भी बेडरोल को लेकर यात्री शिकायत करते रहते हैं। यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए मुंबई राजधानी एक्सप्रेस में डिस्पोजेबल तकिया कवर की शुरुआत की जा चुकी है। चादर, तकिया कवर, तौलिया, कंबल आदि की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए रेलवे ने अगस्त में एक ऑनलाइन सर्वे कराया था। इस सर्वे के आधार पर बेडरोल में बदलाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में ई-बेडरोल सेवा शुरू की जा रही है। इससे यात्री आइआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बिस्तर बुक करा सकते हैं। इसके साथ ही यह रेलवे स्टेशनों पर आइआरसीटीसी की फुड प्लाजा और फास्ट फुड इकाइयों से भी खरीदे जा सकते हैं।
यात्रियों को करना होगा 250 रुपये का भुगतान
बिस्तर का पूरा सेट लेने के लिए यात्री को 250 रुपये देने होंगे। अपनी सुविधा के अनुसार भी बिस्तर लेने का विकल्प है। 150 रुपये का भुगतान करके दो चादर तथा एक तकिया लिया जा सकता है। कंबल के लिए 110 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।
बिस्तर घर ले जा सकेंगे यात्री
इस सेवा की खास बात यह है कि यात्रा के बाद यात्री बिस्तर अपने साथ ले जा सकेंगे। इस तरह से उन्हें प्रत्येक बार यात्रा के समय नया बेडरोल लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक बार खरीदने के बाद इसे घर में साफ कर दोबारा प्रयोग किया जा सकता है।
चार स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
प्रायोगिक तौर पर इस सुविधा की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई और मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर की जा रही है। आइआरसीटीसी के अधिकारियों का कहना है कि इस महीने यह सेवा शुरू कर दी जाएगी।
--------------------
यह सुविधा रेल यात्रियों के बीच किए गए सर्वेक्षण के आधार पर शुरू की जा रही है। इसकी सफलता का मूल्यांकन करने के बाद और अधिक स्टेशनों पर इसका विस्तार किया जाएगा।
-डॉ. एके मनोचा, आइआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।