दिल्ली में 29 नवंबर को हो सकती है बारिश
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : गुजरात-राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते विकसित होने वाले चक्रवात के का

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : गुजरात-राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते विकसित होने वाले चक्रवात के कारण 28-29 नवंबर को बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यदि चक्रवात प्रभाव अधिक रहा तो दक्षिणी दिल्ली में हल्की बूंदाबादी हो सकती है। सोमवार को अधिकतम तापमान में तीन फीसद की बढ़ोतरी दर्ज हुई जबकि न्यूनतम तापमान में 1 फीसद की गिरावट। मंगलवार को भी स्थिति ऐसी ही रहने वाली है और इसके बाद 25-26 नवंबर को फिर से तापमान में बदलाव देखने को मिलेगा।
स्काई मैट के मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि दिल्ली में अभी तापमान में भारी गिरावट मुश्किल है। इस माह के अंत तक ही तापमान में गिरावट शुरू होगी। उन्होंने बताया कि सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान सबसे कम 9.8 डिग्री सेल्सियस लोधी रोड इलाके में दर्ज हुआ। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, सुबह के समय ठंड और आर्द्रता में इजाफे के चलते धुंध व कोहरे का प्रभाव बरकरार रहेगा।
प्रदूषण की बात करें तो अर्थ साइंस मिनिस्ट्री के प्रोजेक्ट सफर के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 का स्तर 224.9 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर दर्ज हुआ, जबकि पीएम 10 का स्तर 288.7 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर रहा। पीएम 10 का निर्धारित स्तर 100 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर है और पीएम 2.5 का निर्धारित स्तर 60 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर है। सफर के अनुसार, मंगलावार को पीएम 10 का स्तर 280.1 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 221.5 माइक्रोग्राम क्यूबिक मीटर रहने की संभावना है। यहां बता दें कि पीएम 10 के मामले में दिल्ली की हालत में कुछ सुधार हुआ है लेकिन इसका स्तर अब भी हानिकारक बना हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।