Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुविधा ट्रेन में हो रही है असुविधा

    By Edited By:
    Updated: Sun, 25 Oct 2015 08:08 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के नाम पर सुविधा ट्रेनों की शुरुआत तो की गई

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के नाम पर सुविधा ट्रेनों की शुरुआत तो की गई है, लेकिन इसमें सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा किराया देने के बाद भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दावा किया गया था कि सुविधा ट्रेनें राजधानी व शताब्दी एक्सप्रेस की तरह से समय पर चलेंगी, लेकिन हकीकत कुछ और है। कई रूट पर सुविधा एक्सप्रेस घंटों देरी से चल रही हैं। इससे परेशान यात्री सोशल मीडिया के जरिये रेल अधिकारियों से इसकी शिकायत भी कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर 28 विशेष ट्रेनों के साथ ही उत्तर रेलवे पांच सुविधा ट्रेनें भी चला रहा है। इसके अतिरिक्त दूसरे जोन की भी चार सुविधा ट्रेनें चल रही हैं। इनमें यात्रा करने के लिए यात्रियों को नियमित ट्रेनों की तुलना में ज्यादा किराया देना होता है। इसके बावजूद उनकी ट्रेन समय पर गंतव्य स्थल पर नहीं पहुंच रही हैं। ज्यादा परेशानी पूर्व दिशा की ओर जाने वाली सुविधा ट्रेनों में है। यात्री ट्विटर पर रेल अधिकारियों से इसकी शिकायत भी कर रहे हैं, लेकिन रेल प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।

    नई दिल्ली से बरौनी के बीच चलने वाली सुविधा एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को नई दिल्ली से लगभग 3.25 घंटे की देरी से रवाना हुई थी जो देवरिया पहुंचते-पहुंचते सात घंटे से ज्यादा लेट हो गई थी। देवरिया जाने वाले एक यात्री ने इस पर ट्वीट किया है कि थर्ड एसी में 2700 रुपये किराया खर्च करने के बावजूद शारीरिक और आर्थिक शोषण के सिवाय कुछ नहीं मिला। वहीं, यह ट्रेन वापसी में बरौनी से लगभग साढ़े पांच घंटे के देरी से चली है। इसे रविवार रात लगभग 10.10 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचना चाहिए, लेकिन अब यह सोमवार सुबह चार बजे के करीब पहुंचेगी।

    आनंद विहार टर्मिनल से इलाहाबाद के बीच चल रही सुविधा ट्रेन का टाइम टेबल भी सही नहीं है। 22 अक्टूबर को आनंद विहार से रवाना हुई यह ट्रेन लगभग पौने दो घंटे की देरी से इलाहाबाद पहुंची थी। वहीं वापसी में शनिवार को यह लगभग पौने तीन घंटे विलंब से आनंद विहार पहुंची। इसी तरह से अन्य सुविधा ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। वहीं, रेल अधिकारियों का कहना है कि सुविधा ट्रेनों को वरीयता दी जाती है ताकि वह समय पर गंतव्य तक पहुंच सके। कई बार परिचालन व अन्य कारणों से ये विलंब से पहुंचती हैं।

    बढ़ता जाता है किराया

    सुविधा ट्रेन में राजधानी, शताब्दी, दूरंतो, मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के मूल किराये के साथ तत्काल चार्ज लिया जाता है। इसके साथ ट्रेन में प्रत्येक 20 फीसद बुकिंग के बाद बेसिक मूल किराये में डेढ़ से तीन गुना तक बढ़ोतरी होती जाती है। इस तरह से बुकिंग शुरू होने के बाद टिकट लेने में देरी करने पर यात्री को नियमित ट्रेन की तुलना में काफी ज्यादा किराया देना होता है।

    comedy show banner
    comedy show banner