Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पानीपत के लिए विशेष ट्रेन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 22 Oct 2015 09:05 PM (IST)

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली से पानीपत के बीच विशेष ट्रेन चल

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिल्ली से पानीपत के बीच विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। 04425/04426 नंबर की यह विशेष ट्रेन एक से 30 नवंबर तक चलेगी। दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह 8.20 बजे पानीपत पहुंचेगी। वहीं, वापसी में पानीपत से देर शाम 6.10 बजे चलकर रात 8.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। ँरास्ते में इसका ठहराव सब्जीमंडी, आदर्श नगर, नरेला, सोनीपत और समालखा में होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

    कई ट्रेनों में अस्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच लगाने का भी फैसला किया गया है। आनंद विहार-हल्दिया सुपर फास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली- मालदा टाउन एक्सप्रेस, दिल्ली सराय रोहिल्ला-सुल्तानपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-पुडुचेरी एक्सप्रेस, जम्मू मेल, जम्मू तवी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, मौर्यध्वज एक्सप्रेस, नौचंडी एक्सप्रेस, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस में अतिरिक्त जनरल कोच तथा साबरमती एक्सप्रेस और पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। वहीं, भुवनेश्वर राजधानी में अतिरिक्त सेकंड एसी व थर्ड एसी लगाने की घोषणा की गई है।